इस फिल्म के फ्लॉप होने से टूट गई थीं ट्विंकल खन्ना, बॉलीवुड छोड़ रचा ली थी अक्षय कुमार से शादी

ट्विंकल खन्ना की एक बड़ी फिल्म रिलीज होनी थी. उसकी रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने उनके सामने शादी का प्रपोजल रखा. लेकिन एक्ट्रेस ने कहा कि अगर ये फिल्म फ्लॉप हुई तो वो उनसे शादी कर लेंगी. जानते हैं फिल्म का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद ट्विंकल ने कर ली थी शादी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड को बतौर एक्ट्रेस बाय-बाय कर चुकी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना आज भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. ट्विंकल खन्ना आज एक राइटर होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल ने साल 1995 में बॉबी देओल के साथ बरसात से डेब्यू किया था. ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड में सिर्फ छह साल काम किया और उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बरसात ही है. लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से ट्विंकल टूट गई थीं और उन्होंने इस फिल्म के बाद बॉलीवुड से किनारा करने का मन बना लिया था और फिर अगले ही साल अक्षय कुमार से शादी रचा ली थी.

ट्विंकल खन्ना का फिल्मी करियर

ट्विंकल ने बरसात के बाद जान, दिल तेरा दीवाना, उफ यह मोहब्बत, इतिहास, जब प्यार किसी से होता है, इंटरनेशनल खिलाड़ी, जुल्मी, सीनू, बादशाह, यह है मुंबई मेरी जान, मेला, जोरू का गुलाम और लव के लिए कुछ भी करेगा में काम किया है. वहीं, ट्विंकल ने चल मेरे भाई और पति अक्षय कुमार की फिल्म तीस मार खां में स्पेशल अपीरियंस दी थी.

किस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद की शादी?

दरअसल हम बात कर रहे हैं 2000 में रिलीज हुई फिल्म मेला की, जिसमें ट्विंकल खन्ना को आमिर खान और उनके भाई फैजल खान के साथ देखा गया था. मेला 2000 की बिगेस्ट फ्लॉप फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस ने रूपा का रोल प्ले किया था. इस फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था. धर्मेश ने मेला से पहले आमिर खान के साथ राजा हिंदुस्तानी और अक्षय कुमार के साथ धड़कन जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी. वहीं, मेला के फ्लॉप होने के बाद तीन फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं और साल 2001 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ अक्षय कुमार से शादी रचा ली. ट्विंकल आज दो बच्चों की मां हैं. वैसे भी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के सामने शर्त रखी थी कि अगर मेला फिल्म फ्लॉप होती है तो उनसे शादी कर लेगी.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Abujhmarh में 208 नक्सलियों का सरेंडर, 98 पुरुष और 110 महिलाएं शामिल | Breaking
Topics mentioned in this article