एक्ट्रेस से राइटर बनीं Twinkle Khanna सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम के जरिए ट्विंकल कभी अक्षय कुमार से अपने प्यार का इजहार करती नजर आती हैं, तो कभी फैंस को अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाते हुए देखी जाती हैं. अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में ट्विंकल खन्ना ने अपनी 9 साल की क्यूट सी बेटी नितारा के साथ बिताई डिवाइस फ्री इवनिंग की कुछ झलकियां दिखाई हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है मां बेटी के इस वीडियो में खास.
मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूर ट्विंकल खन्ना ने अपनी 9 साल की बेटी नितारा के साथ बहुत ही खूबसूरत वक्त बिताया. खुद Twinkle Khanna ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर बेटी के साथ की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. अपने पहले वीडियो में ट्विंकल पैन केक के लिए बैटर बनाती नजर आ रही हैं. पैन केक बनाते हुए ट्विंकल नितारा से ये कहती हुई देखी जा सकती हैं कि 'आपको हेल्प नहीं करनी बस खाना है'. वहीं दूसरे वीडियो में, नितारा अपना पैन केक सजाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस डेकोरेशन को देखकर ट्विंकल बेटी से पूछती हैं, 'क्या ये चेहरा है?'. नितारा जवाब देती हैं, 'हां'. जिस पर ट्विंकल फिर पूछती हैं, ''किसका चेहरा है. तुम्हारा?' तो नितारा अपनी खिलखिलाती हंसी के साथ कहती हैं 'मम्मा का' और दोनों हंसने लगते हैं.
इन वीडियोज और तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्विंकल ने कैप्शन में लिखा है, 'एक डिवाइस मुक्त मजेदार दिन. मैंने पैन केक्स बनाए और उसने डेकोरेट किया, फिर जब हम वर्ड-बिल्डिंग कार्ड गेम खेल रहे थे तो नितारा ने तुरंत इसे खा लिया. वो जल्द ही मुझे हरा सकती है क्योंकि वो ईक्वली कॉम्पटेटिव है. हमने इसे आदत बनाने का संकल्प लिया है. हमारे बच्चे हमारा अटेंशन और ढेर सारा प्यार डिजर्व करते हैं. बच्चों की मुस्कराहट हमारे लिए खुशी का खूबसूरत रिवार्ड हैं'. Twinkle Khanna ने जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया, फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दीं. एक यूजर ने लिखा, नितारा की हंसी कितनी प्यारी है', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'लाजवाब, शानदार, बेमिसाल'.
ये भी पढ़ें: तमिल सिनेमा के लिए अच्छी खबर, फिल्म 'जय भीम' का एक दृश्य 'ऑस्कर' के यूट्यूब चैनल पर आया