'अक्षय से नहीं मिलती मेरी सोच, वो मेरा पति नहीं', शादी के 24 साल बाद क्यों बोलीं ट्विंकल खन्ना?

अक्षय कुमार के लिए साल 2025 एक शानदार शुरुआत लेकर आया है. फिल्म स्काई फोर्स ने महज चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अक्षय कुमार को लेकर ट्विंकल खन्ना ने किए खुलासे
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार के लिए साल 2025 एक शानदार शुरुआत लेकर आया है. फिल्म स्काई फोर्स ने महज चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस बीच अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. ट्विंकल खन्ना ने साल 2001 में एक्टर अक्षय कुमार से शादी रचाई थी और कपल की शादी को 24 साल हो चुके हैं. अक्षय और  ट्विंकल खन्ना को इस शादी से दो बच्चे हैं. अक्षय कुमार के फैंस को जानकर हैरानी होगी कि एक्टर की सोच पत्नी ट्विंकल खन्ना से बेहद अलग है. ट्विंकल खन्ना ने अपने इस इंटरव्यू में क्या-क्या बताया है, आइए जानते हैं.

किस बात से चिढ़ती हैं ट्विंकल खन्ना?

ट्विंकल खन्ना ने एक अखबार में अपने कॉलम में लिखा है, 'इंटरव्यू में मुझसे पूछते हैं कि आप एक स्टार की पत्नी हैं, तो आप कैसा महसूस करती हैं? जब यह सवाल सुनती हूं तो जी करता है रिपोर्टर की उंगली काट खाऊं, लेकिन मैं जवाब में बोलती हूं कि स्टार वाइफ जैसी कोई चीज नहीं होती है, जैसे मांगलिक महिलाएं पेड़ों से शादी कर लेती हैं, ऐसे में राहु-केतु के दोष की वजह से आप भी किसी एक्टर से शादी कर लेते हैं'.

'मुझे दोषी ठहराया जाता है'

ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा है, 'आज से 20 साल बाद इस सवाल का जवाब देने के लिए मेरे मन में चिड़चिड़ाहट है, मुझे हमारे अलग-अलग राजनीतिक विचारों पर सवाल किया जाता है, जिसके लिए मुझे दोषी ठहराया जाता है, यह मेरे लिए ऐसा है, जैसे लोग यह मानते हैं कि वो मेरे हसबैंड नहीं हैं, बल्कि एक बच्चा है, जो मेरी बात सुनेगा, बेटा जी सड़क के इस ओर चलो और मैं फिर आपको फ्रूटी दूंगी, मैंने अब सिचुएशन को हैंडल करना सीख लिया है'.

अक्षय कुमार का क्या कहना है?

बता दें, अक्षय कुमार भी एक इंटरव्यू में पत्नी के विचारों पर बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था, 'मेरे और ट्विंकल के विचार बेहद अलग हैं, मेरा और उनका सोचने और समझने का नजरिया अलग है, हम दोनों की एक ही चीज मिलती है कि हम दोनों जल्दी सोते और उठते हैं, हम दोनों एक-दूसरे को स्पेस देना पसंद करते हैं, जो इस रिश्ते में बेहद जरूरी है'.

Featured Video Of The Day
PM Modi On RSS: Red Fort से प्रधानमंत्री ने पहली बार किया RSS का जिक्र | Independence Day Speech