14 नवंबर के दिन को बाल दिवस (Children's Day 2021) के रूप में मनाया जाता है. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था. उन्हीं की याद में बाल दिवस मनाया जाता है. इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारे भी अपने वीडियो को शेयर कर रहे हैं और बाल दिवस का बधाई दे रहे हैं. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी खास मौके पर वीडियो शेयर किया है और लोगों को सच्चाई सीखने के लिए कहा है. ट्विंकल खन्ना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कभी वो गिरे हुए टोस्ट को उठाकर खाने लगती हैं तो कभी तकिए के नीचे छुपाए चॉकलेट को चुपके से खा रही हैं. उन्होंने इस फनी वीडियो को शेयर कर लिखा है: "बाल दिवस पर स्पेशल रिपोस्ट. इस बाल दिवस पर समय है जब हम अपनी सच्चाई बताएं. प्यार करने वाली, उदार, धैर्यवान आत्माएं जो आपको इस दुनिया में ले आई, ठीक है... वे केवल इंसान हैं. अगर आपने इस वीडियो से खुद को रिलेट किया तो कॉमेंट करें. साथ ही अपने मां को फोन करो और बताओ की तुम उनसे प्यार करते हो."
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का यह वीडियो हर उस बच्चे के लिए है, जो अपने माता-पिता से बहुत प्यार करते हैं. ट्विंकल का यह वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि महज एक घंटे में ही इसे डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि ट्विंकल खन्ना अब फिल्मों में एक्टिंग करती नजर नहीं आती है. लेकिन उनकी आदाकारी को खूब पसंद किया जाता था. वो एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कॉलम राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. ट्विंकल खन्ना अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी पेश करती हैं. कई बार एक्ट्रेस अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में भी आ चुकी हैं.
Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म