ट्विंकल खन्ना के घर में आ गए कई सारे पिल्ले, एक्ट्रेस ने शेयर कर दिया सोशल मीडिया पर Video

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं. हाल ही में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna Photos) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पैट डॉगी का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कई सारे पिल्ले नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह सभी आपस में खेल रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "पोर्च में एक बार फिर महमानों का ग्रुप आ गया है."


ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने आगे कहा, "यह हमारे घर में भाग्यशाली स्थान लगता है, क्योंकि हर प्रकार के जीव यहां गिरते हैं, कुछ जलपान करते हैं और अपने रास्ते से चले जाते हैं." ट्विंकल खन्ना ने आगे बताया, "सोशल मीडिया वास्तव में अच्छे काम के लिए इस्तेमाल भी हो सकता है. इस वीडियो को पोस्ट करने के 10 मिनट बाद ही मेरे पास फोन आना शुरू हो गए. और किसी ने प्यारे पिल्लों में से दो को गोद ले लिया है."

Advertisement


ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna Instagram) के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें, ट्विंकल खन्ना अकसर अपने पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं, कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ है. ट्विंकल खन्ना एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कॉलम राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी पेश करती हैं. कई बार एक्ट्रेस अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में भी आ चुकी हैं. साल 2015 में ट्विंकल खन्ना ने अपनी पहली किताब Mrs Funny Bones पब्लिश की थी, जो कि बेस्ट सेलर की लिस्ट में भी शामिल हुई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना