ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार संग इस अंदाज में शेयर की Photos, लिखा- 'कपल जो इंस्टाग्राम पर...'

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. अपने पोस्ट से एक्ट्रेस फैन्स का खूब ध्यान खींचती हैं. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) संग छुट्टियां मनाने निकली हैं. इस दौरान वो कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने फिर से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका और अक्षय कुमार का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाक मुंह पकड़ रखा है. इस दौरान दोनों के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों स्माइल करते नजर आ रहे हैं. ट्विंकल ने इसके कैप्शन में लिखा है: "कपल जो इंस्टाग्राम पर होते हैं, फिर रिएलिटी में कैसे होते हैं. कैमरे के सामने जिस तरह हम स्माइल देते हैं, अगर असलियत में एक-दूसरे के साथ ऐसा करने लग जाएं, तो तलाक की संभावना कम हो जाएगी."

Advertisement

Advertisement

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इन तस्वीरों पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि दोनों सितारे 17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे. अब उनकी शादी को 20 साल हो गए हैं. ट्विंकल खन्ना एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कॉलम राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी पेश करती हैं. वहीं, अक्षय कुमार आनंद एल. रॉय की फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा धनुष और सारा अली खान भी हैं.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया