एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं ट्रिंकल खन्ना, बोलीं- मां ने किया था मजबूर, फ्लॉप हुआ करियर तो...

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल का फिल्म करियर फ्लॉप रहा है. उनकी गिनी-चुनी फिल्में ही हिट हुई और बाकी फिल्में डिजास्टर साबित हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्विंकल खन्ना को एक्ट्रेस बनने के लिए मां ने किया था मजबूर
नई दिल्ली:

ट्विंकल खन्ना भले ही आज एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर वह सिनेमा से जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा वह एक ऑथर भी हैं. ट्विंकल खुद की लिखी कई बुक लॉन्च कर चुकी हैं. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल का फिल्म करियर फ्लॉप रहा है. उनकी गिनी-चुनी फिल्में ही हिट हुई और बाकी फिल्में डिजास्टर साबित हुई. एक्ट्रेस ने शादी रचाने के बाद से ही सिनेमा को बाय-बाय कर दिया था. अब वह एक पूर्व एक्ट्रेस की कैटेगरी में आती हैं. ट्विंकल ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने बॉलीवुड डेब्यू पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस की मानें तो बॉलीवुड में आना उनकी मर्जी के खिलाफ था.

माता-पिता के दबाव में बनीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, 'कहा जाता है और देखा भी जाता है कि जो पेरेंट्स करते हैं, वही बच्चे भी करते हैं, अगर किसी की स्वीट शॉप है तो वो मिठाईवाला हो जाता है, यह बहुत सिंपल है, मेरे माता-पिता स्टार थे और चाहते थे मैं भी स्टार बनूं, दोनों मेरे बॉलीवुड करियर को लेकर एक्साइटेड थे, मैंने तो सीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई किया था, क्योंकि मैं तो यही करना चाहती थी, फिर मां बोली यह सही समय है एक्ट्रेस बन जाओ, बाद मैं तुम्हें जो करना हो कर लेना'. ट्विंकल ने मां की बात मान ली और फिल्म बरसात (1995) से बॉबी देओल के साथ डेब्यू कर लिया. एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

ट्विंकल खन्ना की पेरेंट्स को नसीहत

लेकिन धीरे-धीरे एक्ट्रेस का करियर गिरता चला गया और इसके लिए उन्होंने अपनी मां को ताना मारा. एक्ट्रेस ने कहा, 'आप जानती हैं कि आपने मुझे फोर्स किया, मैं एक सक्सेसफुल करियर को एन्जॉय कर सकती थी, बतौर राइटर मैं कुछ कर सकती थी, तब मां ने कहा अब क्या कर सकते हैं? अब आप आउटडेटेड हो गई हो'. पेरेंट्स को ट्विंकल ने एक खास नसीहत भी दी है. एक्ट्रेस ने कहा, 'पेरेंट्स को अपने सपनों को बच्चों पर नहीं थोपना चाहिए, बल्कि उसकी एबिलिटी और इंटरेस्ट पर नजर रखो और उसी को फॉलो करो, बच्चे अपने करियर खुद सेट कर लेंगे'. बता दें, ट्विंकल को आखिरी बार पर्दे पर फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा (2001) में देखा गया था.

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
KKR vs RCB: Virat Kohli के Test Cricket से Retirement के बाद सफेद जर्सी पहने Stadium पहुंचे फैंस