बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए परिवार के साथ मालदीव पहुंचीं ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा के साथ शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अपने जन्मदिन से पहले परिवार के साथ मालदीव पहुंची हुई हैं, एक्ट्रेस अपना 48वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. इस मौके पर अभिनेता और ट्विंकल के पति अक्षय कुमार और उनकी बेटी नितारा ट्विंकल के साथ मालदीव पहुंचे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए परिवार के साथ मालदीव पहुंचीं ट्विंकल खन्ना
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अपने जन्मदिन से पहले परिवार के साथ मालदीव पहुंची हुई हैं, एक्ट्रेस अपना 48वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. इस मौके पर अभिनेता और ट्विंकल के पति अक्षय कुमार और उनकी बेटी नितारा ट्विंकल के साथ मालदीव पहुंचे हुए हैं. ट्विंकल 29 दिसंबर को अपना 48वां जन्मदिन मनाएंगी. इस दिन को खास बनाने के लिए फैमिली तैयारियों में लगी हुई है. मालदीव में ट्विंकल ने वेकेशन एन्जॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.  

 

बेटी के साथ शेयर किया वीडियो

ट्विंकल खन्ना एक बेहतरीन राइटर भी हैं, उन्होंने कई किताबें लिखी हैं. अपनी बिजी लाइफ से वक्त निकाल कर एक्ट्रेस परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची हैं. ये वेकेशन इसलिए भी खास है क्योंकि वे यहां अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं. ट्विंकल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मालदीव में लिया एक वीडिया शेयर किया है. इस वीडियो में ट्विंकल स्विमसूट पहन चलती हुई आती हैं, चलते-चलते ट्विंकल  बेटी नितारा के पास आती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'जन्मदिन का जश्न मेरी रोम छिद्रों से सुनहरी धूप के साथ शुरू हो चुका है, मेरे बाल नीले समंदर से नमकीन हैं और मेरा दिल भर गया है'. इस वीडियो में ट्विंकल समंदर के बीच में बने पुल पर नंगे पैर चल रही हैं और उनके पीछे खूबसूरत रिसोर्ट नजर आ रहा है. ट्विंकल के इस वीडियो को आठ लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

फैंस बोले- आप खास हैं

वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस ट्विंकल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं, आप अपनी बातों से हमेशा इंस्पायर करती हैं'. बता दें कि साल 1995 में बरसात फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली ट्विंकल खन्ना ने कई शानदार फिल्में की. अब ट्विंकल एक राइटर के तौर पर अपनी नई राहें तलाश रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law Supreme Court Hearing: वक्फ कानून पर सुनवाई के दौरान क्या बोले CJI गवई? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article