सुपरस्टार की इस लाडली बेटी को चने खाकर गुजारने पड़े थे दिन, भूख से हो गया था बुरा हाल, हीरो ने गोदी में उठाया तो लगा ये डर

चंद पैसे बचाने के लिए और वजन घटाने के चक्कर में ये हसीना सिर्फ चने ही खाती रही. पेट तो कम हो गया लेकिन चने ने अपना काम भी खूब दिखाया. जिसके चलते दूसरी परेशानी खड़ी हो गई. पैसे बचाने के लिए कोई आम व्यक्ति सिर्फ चने के सहारे दिन बिताए तो बात अलग है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एक ड्रेस पहनने के लिए खाए चने, फूलने लगा था पेट
नई दिल्ली:

क्या किसी सुपरस्टार की बेटी को भी फांके के दिन गुजारने पड़ सकते हैं. जिसे सिर्फ चने के सहारे ही कुछ दिन गुजारने पड़े. ये सुनकर यकीन नहीं किया जा सकता. लेकिन तस्वीर में नजर आ रही इस लंबू सी लड़की ने कुछ ऐसा ही किया था. चंद पैसे बचाने के लिए और वजन घटाने के चक्कर में ये हसीना सिर्फ चने ही खाती रही. पेट तो कम हो गया लेकिन चने ने अपना काम भी खूब दिखाया. जिसके चलते दूसरी परेशानी खड़ी हो गई. पैसे बचाने के लिए कोई आम व्यक्ति सिर्फ चने के सहारे दिन बिताए तो बात अलग है. लेकिन एक सुपर  स्टार पापा और एक सुपर  स्टार मम्मी की बेटी को ऐसा करने पड़े तो सुनकर ताज्जुब तो होगा ही. लेकिन इस बच्ची ने कुछ ऐसा ही किया. जिसके पापा उसके ठीक बगल में खड़े दिख रहे हैं. क्या पापा को देखने के बाद आपने पहचाना कौन है ये हसीना.

एक ड्रेस पहनने के लिए खाए चने

पापा के रूप में राजेश खन्ना को देखकर तो आप ये समझ ही गए होंगे कि ये हसीना कोई और नहीं उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना हैं. जिन्होंने खुद कुछ समय पहले अपनी डायटिंग का ये अजब किस्सा शेयर किया था. ट्विंकल खन्ना ने बताया कि साल 1999 में वो शाहरुख खान के साथ फिल्म बादशाह की शूटिंग कर रही थीं. इस शूटिंग के दौरान उन्हें एक गाना शूट करना था, मोहब्बत हो गई है... इस गाने के लिए उन्हें जो ड्रेस पहननी थी, उसमें पेट दिखने के चासेज थे. इसलिए उन्होंने भूखे रह कर सिर्फ चने ही चने खाने का ऑप्शन चुना. लेकिन भूख से उनका हाल बेहाल होता रहा. पर वो सीन शूट होने तक डटी रहीं.

Advertisement

फूलने लगा था पेट

इस गाने के ही एक सीन में  शाहरुख खान को उन्हें अपनी गोद में उठाना था. तब तक चने खा खाकर ट्विंकल खन्ना का पेट बुरी तरह फूलने लगा था. उन्हें डर था कि कहीं ऐसा न हो कि शाहरुख खान उन्हें गोद में उठाएं और वो गैस सिलेंडर की तरफ फट पड़ें. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. और, वो  किसी भी तरह की एंबेरसिंग सिचुएशन का शिकार नहीं हुईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG