20 साल के करियर में की 41 फिल्म, पर दे पाई सिर्फ 1 सोलो हिट...मां के साथ ये बच्ची फिर भी है सुपरस्टार, पहचाना क्या?

Neha Dhupia childhood Photos: इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अपनी मां के साथ दिख रही बच्ची आज की डेट में सुपरस्टार हैं. ये 20 सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं, लेकिन अब तक इनके हाथ केवल एक या दो ही सोलो हिट लग पाई है. क्या आप इस एक्ट्रेस को पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Neha Dhupia childhood Photos: मां के साथ दिख रही ये बच्ची आज है फेमस एक्टर
नई दिल्ली:

Neha Dhupia childhood Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया को फिल्म इंडस्ट्री में अपने बिंदास और दमदार रोल्स के लिए जाना जाता है. पर क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में इतने साल बिताने के बावजूद एक्ट्रेस केवल एक या दो ही सोलो हिट दे पाईं. साल 2002 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीतने के बाद नेहा फिल्मों में आई थीं. नेहा ने इसी साल मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भी भाग लिया था. हम नेहा की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आज उनका जन्मदिन है और आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए उनकी एक अनदेखी बचपन की फोटो लेकर आए हैं.

इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में आप नेहा धूपिया को उनकी मां के साथ देख सकते हैं. फोटो में नेहा बहुत ही छोटी हैं. बता दें आज नेहा का जन्मदिन है और वे 43 साल की हो गई हैं. नेहा को सबसे पहले साल 2003 की फिल्म कयामत में अजय देवगन के साथ देखा गया था. यह फिल्म एवरेज साबित हुई थी. इसके बाद 2004 में एक्ट्रेस की फिल्म जूली आई, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिला. यह फिल्म सेमी हिट रही थी. कई फिल्में और फ्लॉप देने के बाद नेहा के हिस्से क्या कूल हैं हम आई. 2005 में आई यह मल्टीस्टारर फिल्म तगड़ी कमाई करके हिट की केटेगरी में शामिल हो गई थी. 

Advertisement

नेहा धूपिया क्या कूल हैं हम, गरम मसाला, चुपके, चुपके, हे बेबी, दस कहानियां, हिंदी मीडियम जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस जिन फिल्मों में नजर आईं, वह हिट तो हुईं, लेकिन मल्टी स्टारर फिल्म होने की वजह से एक्ट्रेस की झोली में कुछ खास सफलता नहीं लगी. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने अपने 20 साल के करियर में केवल एक या दो सोलो हिट ही दिया है, जिसमें से क्या कूल हैं हम एक है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Mumbai के Dharavi में बड़ा Accident, ट्रेलर की टक्कर से 5-6 गाड़ियां खाई में गिरीं