टीवी शो सुपरहिट, फिल्म हिट, अब आ रहा है दूसरा पार्ट, टीजर देख फैंस बोले- यह तोड़गी पठान और टाइगर का रिकॉर्ड!

Khichdi 2 Teaser: साल 2002 में आया सीरियल खिचड़ी पर साल 2010 में फिल्म बनी थी. वहीं साल 2023 में अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Khichdi 2 Teaser: खिचड़ी 2 का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • खिचड़ी 2 का टीजर आ गया है
  • खिचड़ी 2 का टीजर कर रहे फैंस पसंद
  • खिचड़ी सीरियल और खिचड़ी फिल्म मचा चुका है धूम
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Khichdi 2 Teaser: बेहद कम सीरियल होते हैं, जिन्हें फिल्मों में तब्दील किया जाता है. वहीं अगर वह भी हिट हो जाए तो क्या बात होती है. ऐसी ही कुछ इस फिल्म के साथ हुआ है, जो साल 2002 में आया था. वहीं इसके तीनों सीजन सुपरहिट रहे हैं. जबकि साल 2010 में आई फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. लेकिन अब इस फिल्म का 13 साल बाद दूसरा पार्ट आ रहा है, जिसका मजेदार टीजर सामने आया है. वहीं वीडियो देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि यह टाइगर और पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी. जबकि कुछ लोग इसे वर्ल्ड बेस्ट पिक्चर भाईसाहब कहते हुए दिख रहे हैं. 

यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि खिचड़ी 2 है, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है. वहीं 17 नवंबर को यह फिल्म दीवाली पर रिलीज होने वाली है. इस मजेदार टीजर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि टाइगर 3 भी इस दीवाली 2023 में रिलीज होने वाली है, जिसकी झलक हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान ने एक वीडियो के साथ दिखाई थी. 

Advertisement

खिचड़ी सीरियल की बात करें तो इसमें जमनादास मजेठिया, राजीव मेहता, सुप्रिया पाठक, अनुराग देसाई, निमीषा वखारिया नजर आए थे. वहीं साल 2010 में आई फिल्म में भी यही किरदार दर्शकों का दिल जीतते हुए दिखे थे. जबकि इस फिल्म का बजट 4 करोड़ था. वहीं फिल्म ने 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई दुनियाभर में कर ली थी. जबकि इस साल रिलीज हुई खिचड़ी 2 में भी वही किरदार एक बार फिर एंटरटेन करने को तैयार हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Second Hand Cars: पुरानी गाड़ियां बैन, दूसरे राज्यों के लोग खरीद रहे हैं सस्ती Luxury Car