टीवी क्वीन एकता कपूर ने रचा इतिहास, बनीं एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड जीतने वालीं पहली भारतीय महिला 

एकता आर कपूर ने एक ऐतिहासिक जीत अपने नाम की है. एकता इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड जीतने वालीं पहली भारतीय महिला फिल्म निर्माता बनी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टीवी क्वीन एकता कपूर ने रचा इतिहास
नई दिल्ली:

टीवी से लेकर फिल्मों तक अपने कमाल के कंटेंट के लिए जानी जाने वाली कंटेंट क्वीन एकता आर कपूर (Ekta Kapoor) अपनी शानदार करियर में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए आगे बढ़ रही हैं. बता दें कि एकता ने अपने ग्लोबल अचीवमेंट लिस्ट में एक और उपलब्धि जोड़ ली है. दरअसल, न्यूयॉर्क में 51वें इंटरनेशनल एमी में उन्हें जाने माने लेखक और नए युग के लीडर, दीपक चोपड़ा द्वारा सम्मानित 'इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है.

ये एक बेहद बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इसके साथ एकता कपूर इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड हासिल करने वालीं पहली भारतीय महिला फिल्म निर्माता बन गई हैं, जिसने उद्योग में उनके योगदान की विशिष्टता और प्रभाव को रेखांकित किया है. एकता की जीत सिर्फ एक व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि उनके शानदार और सोच से परे काम का सबूत है, जो लगातार ऐसे कटेंट दें रही हैं, जो अलग-अलग और व्यापक दर्शकों के जीवन के साथ मेल खाती है.

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बात करते हुए एकता अपना आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं, “मैं प्रतिष्ठित एमी डायरेक्टोरेट अवार्ड हासिल करके बहुत खुश हूं. इस तरह ग्लोबल स्केल पर सम्मानित होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. मैं हमेशा कहानियां सुनाना चाहती हूं क्योंकि वे मुझे सुनने, देखने और प्रतिनिधित्व करने का मौका देती हैं. मैं दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं जिन्होंने मेरे लिए दरवाजे खोले, जिससे मुझे टेलीविजन से फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में जाने का मौका मिला". इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड एकता की सीमाओं से आगे निकलकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ नया करने की काबिलियत को दर्शाता है. उनका पद्मश्री पुरस्कार इस क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता का प्रमाण है और वह इस उद्योग में महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE