&TV प्रस्तुत करता है एक फैमिली ड्रामा 'दूसरी मां', इमोशनल कर देगी सीरियल की कहानी 

एक मां और बच्चे का रिश्ता शाश्वत, निस्वार्थ एवं मजबूत होता है और बिना किसी शर्त के प्यार करने पर आधारित होता है. मां के प्यार और स्नेह की कोई सीमा नहीं होती है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
&TV प्रस्तुत करता है एक फैमिली ड्रामा 'दूसरी मां
नई दिल्ली:

एक मां और बच्चे का रिश्ता शाश्वत, निस्वार्थ एवं मजबूत होता है और बिना किसी शर्त के प्यार करने पर आधारित होता है. मां के प्यार और स्नेह की कोई सीमा नहीं होती है, लेकिन वह पेचीदा हो सकता है, खासकर जब बेटा आपके पति की नाजायज़ औलाद हो. और क्या हो अगर किस्मत आपको ऐसे बच्चे के साथ एक ही छत के नीचे रहने पर मजबूर कर दे ? यशोदा और कृष्णा की कहानी कुछ ऐसी ही है, जिन्हें किस्मत एकसाथ लाकर खड़ा कर देती है. इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे उनकी जिंदगी एक बेपरवाह मोड़ लेती है. 

एण्डटीवी अपने दर्शकों के लिए एक फैमिली ड्रामा ‘दूसरी माँ' लेकर आ रहा है. यह उत्तर प्रदेश में अपने पति, दो बेटियों और सास-ससुर के साथ रहने वाली एक औरत की कहानी है. वह एक खुशहाल, सुकून से भरी पारिवारिक जिंदगी बिता रही होती है, लेकिन तभी उसकी जिंदगी में एक दुःख भरा मोड़ आता है जब वह और उसका पति अनजाने में उसके पति की नाजायज़ औलाद को गोद लेते हैं. इस शो का निर्माण झी स्टूडियोज और सह निर्माता इम्तियाज पंजाबी ने किया है. ‘दूसरी माँ' के बारे में और ज्यादा जानने के लिये हमारे साथ बने रहिए, यह शो जल्द आ रहा है सिर्फ एण्डटीवी पर.

VIDEO:जन्माष्टमी 2022 : श्रद्धा कपूर 'दही हांडी' उत्सव में नृत्य करती नजर आईं

Featured Video Of The Day
Poonam Pandey Controversy: रामलीला में पूनम बनेगी मंदोदरी, जानिए क्यों मचा बवाल? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article