टीवी में काम करते हैं इसलिए हमें नीची निगाहों से देखा जाता है, ओटीटी डेब्यू कर चुकी एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

टीवी से ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहीं रिधिमा पंडित ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि उन्हें टीवी से बाहर कहीं काम करने पर किस तरह के भेदभाव का सामना करना पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीवी एक्ट्रेस ने बताया क्या चीज सबसे बुरी लगती है
नई दिल्ली:

पॉपुलर टेलीविजन शो 'बहू हमारी रजनी कांत' में लीड रोल निभाकर पॉपुलैरिटी पाने वाली एक्ट्रेस रिधिमा पंडित ने नीरज पांडे की फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने मिड-डे से खास बातचीत में टेलीविजन से ओटीटी पर स्विच करने के बारे में बताया और बताया कि कैसे अलग प्लैटफॉर्म के चलते टीवी एक्टर्स को नीची निगाह से देखा जाता है. रिधिमा ने रातोंरात पॉपुलैरिटी पाने वाले रियलिटी शो पर भी बात की और बताया कि कैसे वह खुद ही काम संभालती हैं.

अपने टीवी बैकग्राउंड पर गर्व करती हैं रिधिमा पंडित

रिधिमा को यह बहुत ही अपमानजनक और परेशान करने वाला लगता है जब किसी अभिनेता को उस प्लैटफॉर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ता है जिसके लिए उसने काम किया है. वह कहती हैं, "हम सभी अपना काम कर रहे हैं. मैं किसी भी प्लैटफॉर्म को नीची निगाह से नहीं देखती. मुझे याद है कि जब हम बच्चे थे तो हमारे लिए टेलीविजन ही सब कुछ था. मुझे अपने टेलीविजन बैकग्राउंड पर बहुत गर्व है. मैंने कड़ी मेहनत की है. मैंने बहुत घंटे काम किया है. मैंने कुछ ऐसा किया है जो आज के बहुत से एक्टर्स नहीं कर सकते. इस मायने में कि मैं उन 16-18 घंटों तक खड़ी रही और फिर भी हमेशा अपने लुक का ख्याल रखा. मुझे नहीं लगता कि आज के बहुत से एक्टर जो सीधे ओटीटी या सिनेमा की दुनिया में कदम रखते हैं, ऐसा कर सकते हैं. वे बहुत ही नाजुक हैं. मुझे गाइड करने वाला कोई नहीं था. मुझे अपने लिए एक रास्ता निकालना था.”

रियलिटी शो से रातों-रात पॉपुलैरिटी पाने पर रिधिमा पंडित

बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने वाली रिधिमा बताती हैं कि उन्होंने इसे रिजेक्ट करने के कई साल बाद किया है. वह बताती हैं, “मैं हमेशा से इसे रिजेक्ट करती रही हूं. मैंने इसे तब केवल इसलिए एक्सेप्ट किया क्योंकि यह कोविड के ठीक बाद था. मुझे दर्शकों की नजरों में एक बड़ी हिट जैसी चीज चाहिए थी. यह जाहिर तौर पर आपको फिर से लोगों की नजरों में लाता है क्योंकि इसका ऑडियंस ग्रुप बहुत बड़ा है.”

Advertisement

रिधिमा कहती हैं, “लेकिन मुझे पर्सनली लगता है कि हर किसी को पॉपुलर बनाने में पैपराजी पेजों का बड़ा रोल होता है. कई बार ऐसा भी होता है जब मैं किसी का इंटरव्यू देख रही होती हूं. मैं सोचती हू ‘यह कौन है? यह कहां से है? क्या हुआ है? तो हर कोई बिना किसी कारण के सभी तरप से पॉपुलर हो रहे हैं. इसलिए मैं कड़वी बात नहीं कहना चाहती लेकिन यह कठोर सत्य है. यह बहुत से लोगों को पॉपुलैरिटी दे रहा है उन लोगों को भी जो इसके लायक नहीं हैं." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
One Nation One Election Bill पर Congress नेता Imran Masood ने उठाए बड़े सवाल | Parliament Session