Turbo Box Office Collection Day 1: 72 साल के हीरो की बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग, पहले दिन टर्बो ने कमाए इतने करोड़

Turbo Box Office Collection Day 1: साउथ सुपरस्टार ममूटी भ्रमयुगम के बाद टर्बो लेकर आए हैं, जिसने पहले ही दिन अपने नाम तगड़ा कलेक्शन कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Turbo Box Office Collection Day 1: टर्बो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
नई दिल्ली:

Turbo Box Office Collection Day 1: साउथ की फिल्में इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं. वहीं अब 72 वर्षीय एक्टर ममूटी भ्रमयुगम के बाद टर्बो लेकर आए हैं, जो 23 मई को वर्ल्डवाइड रिलीज हो गई है. मलयालम भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म को वैषाख ने डायरेक्ट किया है. जबकि मिधुन थॉमस ने लिखा है. फिल्म में ममूटी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि राज बी शेट्टी और सुनील, अंजना जयाप्रकाश के साथ मॉलीवुड में डेब्यू करते हुए नजर आ रहे हैं.

फिल्म टर्बो ने पहले ही दिन बॉ्क्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 5.70 करोड़ भारत में कमाई की है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 7 से 8 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं फिल्म के बजट की बात करें तो 60 करोड़ में टर्बो बनी है. 

गौरतलब है कि ममूटी को काथल, कन्नूर स्क्वॉड, नानपाकल, नेरुथु मायाक्कम और रोरस्चच जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जबकि भ्रमयुगम ने साल 2024 आई में अपने बॉक्स ऑफिस से सभी को चौंका दिया था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, 15 फरवरी 2024 को रिलीज हुई ममूटी की यह फिल्म केवल 27.73 करोड़ के बजट में बनी थी. जबकि कलेक्शन 85 करोड़ तक जा पहुंचा था. वहीं यह ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मेट में था. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: MVA में सबकुछ ठीक नही! SP नेता Abu Azmi क्यों हैं नाराज? | EXCLUISVE