10 साल बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में लौटी ईशा देओल, करेंगी वकील का रोल, ट्रेलर रिलीज

अनुपम खेर, ईशा देओल और अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर आउट हो चुका है. निर्माताओं ने दिलचस्प ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें फिल्म के किरदार आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) पर भी चर्चा करते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर आउट, केस लड़ते नजर आए अनुपम खेर
नई दिल्ली:

अनुपम खेर, ईशा देओल और अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम' का ट्रेलर आउट हो चुका है. निर्माताओं ने दिलचस्प ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें फिल्म के किरदार आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) पर भी चर्चा करते नजर आए. दिलचस्प ट्रेलर में अदा शर्मा और अनुपम खेर आईवीएफ और प्रजनन संबंधी संवेदनशील विषयों पर बात करते नजर आए. अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "विक्रम भट्ट की ‘तुमको मेरी कसम' उन्होंने अपने प्यार से एक वादा किया था. प्यार की रक्षा करने के लिए एक लड़ाई, विरासत को बचाने के लिए एक युद्ध, ‘तुमको मेरी कसम' का ट्रेलर जारी हो चुका है."

दो मिनट और 51 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत अनुपम खेर से होती है. ड्रामा तब शुरू होता है जब उन पर हत्या के आरोप लगते हैं और वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए जुटे रहते हैं. ट्रेलर में अदा शर्मा अपने पति (इश्वाक) के आईवीएफ क्लिनिक शुरू करने के सपने को पूरा करने के लिए उनके साथ खड़ी नजर आती हैं. फिल्म में ईशा देओल भी अहम भूमिका में हैं.'तुमको मेरी कसम' इंदिरा आईवीएफ चेन के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित फिल्म है, जो मनोरंजन के साथ एक गंभीर विषय पर रोशनी डालती है.

अदा शर्मा ने कहा, " ‘तुमको मेरी कसम' एक सच्ची कहानी है और मैं खुश हूं कि मुझे इंदिरा का किरदार निभाने का सौभाग्य मिला. अजय मुर्डिया और उनके परिवार को इमोशनल होते देखकर मुझे लगता है कि हमने अच्छा काम किया है. मुझे बहुत खुशी है कि लोगों को इश्वाक और मेरे बीच की केमिस्ट्री पसंद आई. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे हर बार अलग-अलग किरदार निभाने पर दर्शकों से खूब प्यार मिलता है. किरदार को लेकर दर्शकों की स्वीकृति की बदौलत ही मैं अलग-अलग किरदार निभा पाती हूं."

Advertisement

ट्रेलर रिलीज से पहले अदा ने फिल्म का पोस्टर जारी किया और इसकी रिलीज डेट की घोषणा की. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, " जब प्यार की परीक्षा होती है, तो वह अंत तक लड़ता है. 'तुमको मेरी कसम' 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी." विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म का निर्माण इंदिरा एंटरटेनमेंट, श्वेतांबरी भट्ट और कृष्णा भट्ट के बैनर तले हुआ है. खास बात यह है कि ईशा देओल लंबे समय के बाद ‘तुमको मेरी कसम' के साथ फिल्मों में वापसी कर रही हैं. वह पिछली बार साल 2015 में आई फिल्म ‘किल देम यंग' में नजर आई थीं. इसके बाद वह शॉर्ट फिल्म ‘केकवॉक' और ‘एक दुआ' में दिखाई दी थीं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना से थर्राया पाकिस्तान, आया PAK रक्षामंत्री का बड़ा बयान | Top News