भूल भुलैया 2 के पॉपुलर रोमांटिक ट्रैक ‘हम नशे में तो नहीं’ को तुलसी कुमार ने दी है आवाज, वायरल हुआ गाना 

ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया 2 के पॉपुलर रोमांटिक ट्रैक ‘हम नशे में तो नहीं' को तुलसी कुमार ने अपनी रूहानी आवाज से सजाया है. इस लव सॉन्ग के साथ उन्होंने लोफ़ी गायन को एक बार फिर रिवाइव्ड किया है. लोफी म्यूजिक को कई साल हो गए हैं, लेकिन हाल के दिनों में इसकी लोकप्रियता में तेजी आई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
‘हम नशे में तो नहीं’ सॉन्ग को तुलसी कुमार ने दी है आवाज
नई दिल्ली:

ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया 2 के पॉपुलर रोमांटिक ट्रैक ‘हम नशे में तो नहीं' को तुलसी कुमार ने अपनी रूहानी आवाज से सजाया है. इस लव सॉन्ग के साथ उन्होंने लोफ़ी गायन को एक बार फिर रिवाइव्ड किया है. लोफी म्यूजिक को कई साल हो गए हैं, लेकिन हाल के दिनों में इसकी लोकप्रियता में तेजी आई है. तुलसी कुमार उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने इंडियन म्यूज़िक इंडस्ट्री में इस प्रवृत्ति की शुरुआत की है.अमित भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए इस गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और गाने के लोफी गायन को लिजो जोर्ज ने अरेंज किया है.

यह म्यूजिक वीडियो एक उत्कृष्ट बैकग्राउंड पर सेट किया गया है, जो वसंत की याद दिलाता है जो किसी सपने से कम नहीं है. सुमित बरुआ द्वारा निर्देशित इस म्यूज़िक वीडियो में तुलसी कुमार बाला की खूबसूरत दिख रही हैं. तुलसी कुमार कहती हैं, “हम नशे में तो नहीं'' एक खूबसूरत गाना है, जिसमें लोफी गायन को पूरी तरह से गाया है. इस गाने के सेट, वाइब, म्यूजिक वीडियो और इसके भीतर के सभी तत्व किसी सपने से कम नहीं, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसका आनंद लेंगे.”

प्रोड्यूसर भूषण कुमार कहते हैं," फिल्म भूल भुलैया के रोमांटिक ट्रैक ' हम नशे में तो नहीं ' को लोगों ने बहुत ही प्यार दिया है. हम तुलसी कुमार की रूहानी आवाज के साथ इस गाने के अनप्लग्ड रिवाइज्ड वर्जन को ऑडियंस के समक्ष रिलीज़ कर उन्हे सरप्राईज करने के लिए तैयार हैं." प्रीतम कहते हैं," तुलसी कुमार ने अपनी इनोसेंट टोन और मेलोडियस वॉइस से इस गाने को और भी स्पेशल बना दिया है. मैं लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्सुक हूं" तुलसी कुमार का हम नशे में तो नहीं (लोफी रिवाइब्ड) अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
 

Advertisement

VIDEO: कियारा आडवाणी, वरुण धवन और अनिल कपूर ने मेट्रो में किया सफर

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi On Bihar Voter List Revision: Voter List विवाद पर PM का पहला बयान, दे दी सबसे बड़ी गारंटी