'पठान' के बाद 'तू झूठी मैं मक्कार' हुई सुपरहिट, महीनेभर बाद फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई, पढ़ें खबर

Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection: पठान के बाद तू झूठी मैं मक्कार ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर फिल्म ट्रैंड कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection: 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई तू झूठी मैं मक्कार
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' का बॉक्स ऑफिस पर चर्चा हो रहा है. जहां एक महीने बाद भी सिनेमाघरों में फिल्म चलती दिख रही है. तो वहीं तू झूठी मैं मक्कार ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर फिल्म ट्रैंड कर रही है. वहीं फैंस अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताते हुए दिख रहे हैं. 

बॉलीवुड में 2023 में पठान के बाद तू झूठी मैं मक्कार सुपरहिट साबित हो गई है. जहां फिल्म ने 215.81 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की है. वहीं 2023 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म और चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली भारतीय फिल्म बन गई है. जबकि फिल्म का कुल बजट 200 करोड़ है. 

बात करें बॉलीवुड में 2023 में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में पठान ने 1050 करोड़ कमाए हैं. जबकि तू झूठी मैं मक्कार ने 220 करोड़ की कमाई की है. वहीं फर्जी नंबर वन सीरीज भारत में हो गई है. 

बता दें, 8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. जबकि डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं इस पिल्म के सीन और डायलॉग काफी चर्चा में है. 

मुंबई: अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए