Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 7: रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने 7वें दिन सबसे कम की कमाई, क्या होगा 100 करोड़ आंकड़ा पार?

वीकेंड पर अच्छा कमाई करने के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई कम होती दिख रही है. इसी बीच सातवें दिन की कमाई में गिरावट आने के बाद आने वाले दिन कैसे होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तू झूठी मैं मक्कार ने 7वें दिन की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 7: पठान जहां रिलीज के 50 दिन बाद भी कलेक्शन करती दिख रही है तो वहीं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम होता दिख रहा है. फिल्म रिलीज को एक हफ्ता बीत चुका है. वहीं वीकेंड पर अच्छा कमाई करने के बाद वीकडेज में फिल्म की कमाई कम होती दिख रही है. इसी बीच सातवें दिन की कमाई में गिरावट आने के बाद आने वाले दिन कैसे होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. 

TJMM यानी तू झूठी मैं मक्कार के सातवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, सातवें दिन यानी मंगलवार को 5.65-5.75 करोड़ तक की कमाई की है. वहीं भारत में फिल्म ने 81.94-82.04 करोड़ नेट की कमाई कर ली है, जो अच्छा तो है लेकिन पूरे हफ्ते के मुकाबले सबसे कम है. दरअसल, वीकेंड के बाद यानी तू झूठी मैं मक्कार ने छठे दिन सोमवार को फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की थी.

Advertisement

बता दें, अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा पहले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की गिनती में आ चुकी हैं. हालांकि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. वहीं फिल्म की बात करें तो यह लव रंजन द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अलावा डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर अहम किरदार में दिख रहे हैं. 200 करोड़ के बजट में बनी यह अब तक 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. हालांकि पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के अभी तक कहीं से भी करीब फिल्म नहीं है. वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र के बाद रणबीर कपूर  एनिमल में नजर आएंगे, जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE