Tu Jhoothi Main Makkar Box Office Collection Day 10: नई फिल्मों की रिलीज के बीच 'तू झूठी मैं मक्कार' ने 2nd फ्राइडे की इतनी कमाई 

तू झूठी मैं मक्कार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पिछले 9 दिनों में काफी अच्छा कारोबार किया. लेकिन नई रिलीज के साथ 10वें दिन रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर की कमाई में गिरावट देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तू झूठी मैं मक्कार ने 10वें दिन की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. जहां कमाई के मामले में अक्षय कुमार की सेल्फी और कार्तिक आर्यन की शहजादा से 'तू झूठी मैं मक्कार' दमदार कलेक्शन कर रही है. वहीं पठान के कलेक्शन से फिल्म कोसो दूर दिखाई दे रही है. वहीं फिल्म का फ्राइडे कलेक्शन सामने आ गया है, जो कि कम दिखाई दे रहा है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज के बीच अच्छा कलेक्शन करती दिख रही है.  

तू झूठी मैं मक्कार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पिछले 9 दिनों में काफी अच्छा कारोबार किया. लेकिन नई रिलीज के साथ इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली. TJMM ने पहले वीकेंड यानी 5 दिन में 70 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद  बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, दूसरे शुक्रवार को कई नई रिलीज के कारण रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार कम कलेक्शन किया. फिल्म ने 3.75 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म ने 96.56 करोड़ नेट का कलेक्शन कर लिया है. वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म दूसरे शनिवार को 100 करोड़ तक ती तमाई कर लेगी. 

Advertisement

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते नई रिलीज आई हैं, जिनमें रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे और कपिल शर्मा की ज्वीगाटो रिलीज हुई है. इसके चलते आने वाले हफ्ते फिल्म की कमाई कैसी होगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार फिल्म लव रंजन द्वारा निर्देशत है, जिसे दर्शकों का प्यार मिलता दिख रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?