रानू मंडल के बाद वायरल हुआ इस ट्रक ड्राइवर का गाना, मोहम्मद रफी के फेमस गाने को गाया इस अंदाज में, लोग बोले- असली टैलेंट की कद्र नहीं

वीडियो में आप देख सकते हैं कि ड्राइवर ड्राईवर कमलेश किस तरह से मोहम्मद रफी के मशहूर गाने 'मुझे इश्क है तुझी से' को गा रहे हैं. इस उम्र में उनके इस जज्बे को देख लोग हैरान हैं और उनकी गायिकी की तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रक ड्राइवर का गाना हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन न जाने कितने ही वीडियोज वायरल होते हैं. कभी-कभी कुछ बेकार वीडियोज को भी लोग इंटरनेट पर बिना मतलब के वायरल कर देते हैं. इन सब के बीच असली टैलेंट मानो कहीं गुम ही हो जाता है. हाल ही में रानू मंडल काफी चर्चा में रही थीं. अब इस बार एक ट्रक ड्राइवर का गाना लोगों के दिलों को छू रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं, जिसमें एक अंकल को मोहम्मद रफी का गाना गाते हुए देखा जा सकता है. 

इस वीडियो को विवेक वर्मा नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. विवेक खुद एक सिंगर हैं और उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए जो कैप्शन दिया है, वो यकीनन आपके दिलों को छू जाएगा. वे इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं कि कमलेश अंकल ने भले ही अपना पूरा जीवन ट्रक चलाकर बिता दिया हो, लेकिन दिल और आत्मा से वे एक हार्ड कोर म्यूजिशियन हैं. विवेक आगे बताते हैं कि कमलेश जी ने बहुत कहने पर इस गाने को गुनगुनाया. उन्हें उनकी सिंगिंग पसंद आई और वे इसलिए हम सभी के साथ उनके इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. और साथ ही यह भी लिखा कि अगर मौका मिला तो वे जल्द ही उनके साथ एक गाना भी रिकॉर्ड करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
China-Pakistan Relations: Pakistan बढ़ा रहा रही अपनी शक्तियां, China से खरीदेगा 40 Fighter Jets