ट्रक ड्राइवर ने इस अंदाज में गाया मोहमम्द रफी का गाना वायरल हो गया सिंगिंग VIDEO, लोग बोले- रानू मंडल नहीं ये है असली कलाकार

सोशल मीडिया पर एक ट्रक ड्राइवर का सिंगिंग वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर प्यार की बरसात कर रहे हैं. इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर को मोहम्मद रफी का गाना गाते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वायरल हुआ ट्रक ड्राइवर का सिंगिग वीडियो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियोज की कोई गिनती नहीं है. कभी-कभी तो बिना सिर पैर वाले वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो जाते  हैं. इन सब फालतू वीडियो के बीच रियल टैलेंट मानो कहीं गुम सा जाता है. कुछ समय पहले रानू मंडल सोशल मीडिया के जरिए खूब पॉपुलर हुई थीं. ऐसे में अब एक ट्रक ड्राइवर अपनी शानदार सिंगिंग से लोगों के दिलों में उतर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ट्रक ड्राइवर का सिंगिंग वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग जमकर प्यार की बरसात कर रहे हैं. इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर को मोहम्मद रफी का गाना गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है,

इस वीडियो को विवेक वर्मा नाम के एक सिंगर ने अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक बहुत ही दिलचस्प कैप्शन भी दिया है. उन्होंने इसमें बताया है कि वीडियो में गाने वाले शख्स का नाम कमलेश है. विवेक इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं, "कमलेश अंकल ने भले ही अपना पूरा जीवन ट्रक चलाकर बिता दिया हो, लेकिन दिल और आत्मा से वे एक हार्ड कोर म्यूजिशियन हैं". विवेक आगे बताते हैं कि बहुत रिक्वेस्ट करने पर कमलेश जी ने हिचकिचाते हुए गाने की चंद लाइनें सुनाई. उनकी सिंगिंग से वे इम्प्रेस हुए इसलिए वे उनका वीडियो शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement

इस वीडियो में आप ट्रक ड्राइवर कमलेश अंकल को मोहम्मद रफी का मशहूर गाना 'मुझे इश्क है तुझी से' को गाते हुए देख सकते हैं. इस उम्र में उनकी दमदार गायिकी को सुन एक तरफ जहां लोग हैरान हैं, वहीं दूसरी तरफ लोग उनके जज्बे को सलाम भी कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'सुपर्ब अंकल जी'. तो वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, 'ऐसे कलाकार कम ही मिलते हैं'.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines