बॉयफ्रेंड के साथ बाइक राइड इंजॉय कर रही थीं तृप्ति डिमरी, कैमरा देखते ही छिपा लिया चेहरा

तृप्ति डिमरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ बाइक राइड इंजॉय करते दिखीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं तृप्ति डिमरी
नई दिल्ली:

अपनी फिल्म एनिमल से बेहिसाब पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद तृप्ति डिमरी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस जिन्हें जल्द ही देश की ‘नेशनल क्रश' करार दिया गया था लगता है कि खुद भी किसी तरफ अट्रैक्टेड हैं. अफवाह है कि तृप्ति मॉडल से बिजनेसमैन बने सैम मर्चेंट के साथ रिलेशनशिप में हैं. उन्हें कई मौकों पर साथ देखा गया है. हाल ही में तृप्ति को अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ बाइक राइड इंजॉय करते हुए देखा गया. तृप्ति को रविवार 1 दिसंबर, 2024 को मुंबई में अपने स्पेशल फ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ कुछ समय बिताते हुए देखा गया. एक पपराजी के बनाए गए वीडियो में दोनों को बाइक राइड इंजॉय करते दिखे लेकिन बुलबुल एक्ट्रेस क्लिक करवाने के मूड में नहीं दिखीं. उन्होंने ना केवल मास्क पहना हुआ था बल्कि जैसे ही उन्होंने फोटोग्राफर्स को देखा उन्होंने अपना चेहरा भी छिपा लिया.

तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट
Photo Credit: सोशल मीडिया

तृप्ति ने शाम को बाहर जाने के लिए एक कैजुअल लुक अपनाया. उन्होंने सफेद टॉप और नीले रंग का बॉटम चुना. उनके बाल खुले हुए थे और मास्क के बावजूद यह साफ था कि उन्होंने बिना मेकअप वाला लुक चुना था जिससे उनकी नैचुरल ब्यूटी और ग्लो कर रही थी. सैम ने हल्के रंग की टी-शर्ट और नीली जींस में उनके कैजुअल लुक को मैच किया.

जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट को एक साथ देखा गया हो. इस साल की शुरुआत में उन्हें मुंबई के पाली बिल्डिंग में बिजनेसमैन के साथ डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया था. तृप्ति और सैम रेस्तरां में अलग-अलग पहुंचने और वहां से अलग-अलग निकलने में सावधानी बरत रहे थे. हालांकि वे एक ही टाइम पर वहां देखे गए थे तो अफवाहें तो उड़नी ही थीं.

कहा जाता है कि तृप्ति ने अनुष्का शर्मा के भाई, फिल्म मेकर कर्णेश शर्मा से ब्रेकअप के बाद सैम को डेट करना शुरू कर दिया था. तृप्ति और कर्णेश दिसंबर, 2022 में अलग हो गए.

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: मोहन भागवत ने संघ के शताब्दी समारोह में क्या कहा? | Mohan Bhagwat Speech