तृप्ति डिमरी पर फिर आया वांगा का दिल, स्पिरिट में बनीं प्रभास की हीरोइन, दीपिका को हटाकर दूसरी बार दी बड़ी फिल्म

'एनिमल' में अपने दमदार प्रदर्शन से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद, तृप्ति अब बॉलीवुड की सबसे चर्चित और डिमांड में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं. उनकी झोली में अब एक और बड़ी फिल्म आ गिरी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट में हुई तृप्ति डिमरी की एंट्री
नई दिल्ली:

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) इन दिनों सफलता की ऊंचाइयों पर हैं, और उनकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म 'एनिमल' में अपने दमदार प्रदर्शन से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद, तृप्ति अब बॉलीवुड की सबसे चर्चित और डिमांड में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं. उनकी झोली में अब एक और बड़ी फिल्म आ गिरी है. आपको बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म स्पिरिट (Spirit) है, जिसमें तृप्ति सुपरस्टार प्रभास के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी.

कुछ ही घंटे पहले, निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने तृप्ति का स्पिरिट की दुनिया में आधिकारिक स्वागत किया. इस मौके पर तृप्ति ने भी इंस्टाग्राम पर अपने उत्साह को साझा करते हुए लिखा, "अब भी यकीन नहीं हो रहा…इस यात्रा का हिस्सा बनने का भरोसा देने के लिए आभार. शुक्रिया संदीप रेड्डी वांगा, आपके विजन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं."

Advertisement

यह पहली बार होगा जब तृप्ति डिमरी और प्रभास एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे, जिससे पहले से ही शानदार स्टारकास्ट वाली इस फिल्म की चमक और भी बढ़ गई है. इस नई उपलब्धि के साथ, इंडस्ट्री में तृप्ति की जगह और भी मजबूत हो गई है. गौरतलब है कि तृप्ति ने इस फिल्म में बॉलीवुड की दिवा दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया है.

Advertisement

आज की पीढ़ी की उभरती हुई प्रतिभाओं में तृप्ति डिमरी निश्चित रूप से अगली बड़ी सुपरस्टार के रूप में उभर रही हैं. इस समय वे इम्तियाज अली और विशाल भारद्वाज जैसे देश के प्रतिष्ठित निर्देशकों के साथ काम कर रही हैं और जल्द ही शाहिद कपूर, फहाद फासिल और अब प्रभास जैसे बड़े सितारों के साथ नजर आएंगी. उनके इस प्रभावशाली प्रोजेक्ट लाइनअप को देखकर फैंस बेसब्री से स्पिरिट में उनके पहले लुक और इस बार प्रभास के साथ उनकी केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Deepfake: Rule Of Law With Sana Raees Khan में समझिए क्या होता है डीपफेक? और इससे कैसे बचें