एनिमल हिट होते ही भाभी 2 की लगी लॉटरी, भूलभुलैया 3 में काम करने के लिए तृप्ति डिमरी जानें कितनी ले रही हैं फीस

एक फिल्म के बाद ही तृप्ति डिमरी ने अपनी फीस डबल कर दी है. कार्तिक आर्यन के साथ मूवी करने के लिए वो दुगनी फीस की डिमांड कर रही हैं. इसके बावजूद वो कार्तिक आर्यन की फीस के आप पास भी नहीं पहुंच पा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कार्तिक आर्यन संग फिल्म के लिए तृप्ति डिमरी ने डबल की फीस
नई दिल्ली:

एनिमल मूवी में मिले चंद मिनट के रोल के बाद ही तृप्ति डिमरी के सितारे सातवें आसमान पर हैं. इस एक फिल्म के बाद ही तृप्ति डिमरी ने अपनी फीस डबल कर दी है. कार्तिक आर्यन के साथ मूवी करने के लिए वो दुगनी फीस की डिमांड कर रही हैं. इसके बावजूद वो कार्तिक आर्यन की फीस के आप पास भी नहीं पहुंच पा रही हैं. बता दें कि तृप्ति डिमरी कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया मूवी थ्री में नजर आने वाली हैं. इसके बाद भी कुछ बडे प्रोजेक्ट्स पर उनकी बातचीत जारी है. आपको बताते हैं कि भूल भुलैया 3 के लिए वो कितनी फीस ले रही हैं.

डबल की फीस

एनिमल मूवी के बाद तृप्ति डिमरी के सितारे बुलंदी पर है. इस मूवी के बाद वो भूल भुलैया थ्री में नजर आने वाली हैं. खबर है कि इस फिल्म के लिए तृप्ति डिमरी डबल फीस लेने वाली हैं. एनिमल मूवी के लिए उनकी फीस 40 लाख रुपए बताई जा रही है. अब भूल भुलैया 3 के लिए वो अस्सी लाख रुपए की डिमांड कर चुकी हैं. इससे पहले भूल भुलैया 2 के लिए कियारा आडवाणी की फीस 4 से 5  करोड़ रुपए के बीच थी. अब इस फिल्म के तीसरे भाग में विद्या बालन भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के बाद तृप्ति डिमरी साउथ में भी अपना जलवा दिखा सकती हैं. खबर है कि वो बाहुबली स्टार प्रभास के साथ फिल्म कर सकती हैं. मूवी का नाम स्प्रिट हो सकता है.

कार्तिक आर्यन की फीस

तृप्ति डिमरी ने अपनी फीस में इजाफा तो कर लिया है लेकिन वो अब भी कार्तिक आर्यन के मुकाबले काफी पीछे हैं. भूल भुलैया थ्री में कार्तिक आर्यन तृप्ति डिमरी के को स्टार हैं. वो इस फिल्म के लिए बड़ी भारी रकम ले रहे हैं. इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन की फीस 45 से 50 करोड़ रु. के बीच बताई जा रही है. जबकि तृप्ति डिमरी की फीस एक करोड़ भी नहीं पहुंच पाई है. लेकिन जिस तरह से वो कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही हैं, उसे देखते हुए ये माना जा सकता है कि बहुत जल्द वो भी करोड़ों में फीस वसूल करेंगी.

Featured Video Of The Day
UP Politics: यूपी में लोधी Vote पर योगी और अखिलेश आमने-सामने | Yogi Vs Akhilesh Yadav