'अर्जुन उस्तरा' में तृप्ति डिमरी संग रोमांस करेंगे शाहिद, विशाल भरद्वाज की फिल्म में पहली बार बनी जोड़ी

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने इस साल कई शानदार फिल्में दी. उन्होंने 2024 की शुरुआत कई थिएट्रिकल हिट के साथ की, जिसमें ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, ‘बैड न्यूज’ और ‘भूल भुलैया 3’ शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विशाल भरद्वाज की फिल्म में बनी तृप्ति-शाहिद की जोड़ी
नई दिल्ली:

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी शाहिद कपूर के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करने को तैयार हैं. उन्होंने विशाल भारद्वाज की एक्शन फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा' को साइन किया है. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार एक साथ स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार हैं. दोनों सितारे विशाल भारद्वाज की एक्शन फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा' में एक साथ दिखेंगे. अभिनेत्री ने विशाल की यह फिल्म साइन की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है और यह फिल्म  6 जनवरी, 2025 से फ्लोर पर आने वाली है. कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए एक बड़ा स्टूडियो बनाया गया है, जो इसके विजन को पूरा करने में मदद करेगा. 

शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म के लिए एक भव्य सेट का निर्माण किया जा रहा है,. यह फिल्म स्वतंत्रता के बाद के युग में अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित है. निर्माताओं की कोशिश है कि इस फिल्म की शूटिंग को जल्द पूरा करके इसे 2025 में ही एक भव्य रिलीज दिया जाए. तृप्ति डिमरी का यह साल काफी शानदार गुजरा. वह अपनी फिल्मों के चलते लगातार ट्रेंड में रहीं। अभिनेत्री ने समीक्षकों और दर्शकों की भी सराहना प्राप्त की. अब वह वर्ष 2025 के लिए कमर कस रही हैं. उनके प्रभावशाली प्रदर्शनों ने उन्हें ‘आईएमडीबी' की शीर्ष-रेटेड अभिनेत्रियों में भी स्थान दिलाया है.

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने इस साल कई शानदार फिल्में दी. उन्होंने 2024 की शुरुआत कई थिएट्रिकल हिट के साथ की, जिसमें ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', ‘बैड न्यूज' और ‘भूल भुलैया 3' शामिल है. अब वह शाहिद कपूर के साथ आगामी फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा' से दिल जीतने को तैयार हैं.

Featured Video Of The Day
Nora Fatehi Achraf Hakimi Relationship Truth: कौन हैं नोरा फतेही के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अशरफ हकीमी?
Topics mentioned in this article