क्या आशिकी 3 में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी? सुपरहिट फ्रेंचाइजी को लेकर आई ये बड़ी खबर

आशिकी 3 पर जोर-शोर से काम चल रहा है. फिल्म के हीरो के तौर पर कार्तिक आर्यन का नाम आ रहा है. इसी बीच फिल्म को लेकर खबर आई कि तृप्ति डिमरी ने आशिकी 3 को नो कह दिया है. जानें क्या है इसका सच.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तृप्ति डिमरी के हाथ से क्यों निकली आशिकी 3
नई दिल्ली:

तृप्ति डिमरी ने आशिकी 3 को छोड़ दिया है. इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर खूब आ रही हैं. कहा जा रहा है कि एनिमल एक्ट्रेस ने इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी से हाथ खींच लिया है. लेकिन रिपोर्टों में कहा जा रहा है माजरा कुछ और ही है. एनिमल के साथ सुर्खियों में आई तृप्ति डिमरी के लिए भाभी नंबर 2 बनना महंगा पड़ता नजर आ रहा है. फिल्म से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि मेकर्स ने तृप्ति को खास वजह से फिल्म के लिए नो कह दिया है. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि जिस तरह के रोल तृप्ति कर रही हैं, वह मेकर्स को आशिकी 3 की हीरोइन के मुताबिक नहीं लगते हैं. लेकिन तृप्ति डिमरी या आशिकी 3 के मेकर्स ने इसे लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. 

फिल्म और इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'आशिकी 3 की एक्ट्रेस बनने के लिए सबसे जरूरी मासूमियत है जो इस कैरेक्टर की सबसे बड़ी खासियत है. जैसा कि फिल्म की टीम ने देखा कि तृप्ति डिमरी अपनी हालिया फिल्मों के साथ इस रोमांटिक फिल्म में कास्ट करने के लिए बहुत ज्यादा एक्सपोज्ड हैं. आशिकी 3 के लिए जिस तरह की हीरोइन चाहिए तृप्ति उससे मैच नहीं करती हैं. आशिकी लेजंडरी फिल्म है, सोलफुल लव स्टोरी है और इस तरह तृप्ति मेकर्स मापदंडों पर खरी नहीं उतरतीं.

वैसे भी तृप्ति डिमरी की दो फिल्में बैड न्यूज और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं कर सकीं. भूल भुलैया 3 चली भी तो उसमें उनका रोल कहीं भी फोकस में नहीं था. फिर उनके डायरेक्टर उनसे कुछ भी नया या ऐसा नहीं करवा रहे हैं जो हटकर हो. 

बेशक आशिकी 3 में तृप्ति डिमरी के नजर ना आने के वजह चाहे जो भी रहे लेकिन इतना तय है कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन तो नजर आ ही रहे हैं. आशिकी की बता करें तो इसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल नजर आए थे. आशिकी 2 में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने काम किया था. दोनों ही फिल्में अपनी कहानी और संगीती की वजह से सुपरहिट रही थीं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 90 किलो लड्डू से क्यों तोले गए Prashant Kishor? | News Headquarter
Topics mentioned in this article