आश्रम की बबीता का 'धुंआ धुंआ' गाने पर दिखा नया अंदाज, बिखेरा ऐसा जलवा इंटरनेट पर मच गया हंगामा

त्रिधा चौधरी को सोशल मीडिया पर एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. एक बार फिर एक्ट्रेस का हटकर अंदाज देखने को मिला. त्रिधा के गाने 'धुंआ धुंआ' ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
त्रिधा चौधरी उर्फ 'आश्रम की बबीता' का 'धुआं धुआं' गाने में दिखा नया अंदाज
नई दिल्ली:

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) को आश्रम वेब सीरीज ने एक अलग पहचान दिलाई है. बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम के बाद त्रिधा लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गई हैं. त्रिधा को सोशल मीडिया पर एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं और एक्ट्रेस भी अपने फैन्स के लिए आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती हैं. ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस का हटकर अंदाज देखने को मिला. त्रिधा के गाने 'धुंआ धुंआ' ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इस वीडियो को लोग 2 मिलियन से भी अधिक बार देख चुके है. गाने पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है.

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury Dhuan Dhuan Song) के इस नए गाने को जी म्यूजिक प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है. इस गाने को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नक्काश अजीज ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में त्रिधा बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रही हैं. गाने में प्रणव वत्स के साथ त्रिधा की जोड़ी खूब जंच रही है. दर्जनों वेब सीरीज और फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुकीं त्रिधा चौधरी के डांस के लोग दीवाने हो गए हैं. वहीं गाने में प्रणव ने भी उनका बखूबी साथ दिया है.

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी धरती से प्यार करने वाले अमेरिकी कबीले के सरदार सिएटल का ख़त पढ़ा है आपने?