Tridev की एक्ट्रेस Sangeeta Bijlani का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस बोले- आप 16 से भी कम की लग रही हो

त्रिदेव की एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का लेटेस्ट लुक देख फैंस काफी हैरान रह गए हैं. 61 साल की होने के बाद भी वे यंग स्टार्स को टक्कर दे सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'त्रिदेव' की एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

संगीता बिजलानी बॉलीवुड का एक ऐसा नाम हैं जो अपने एक्टिंग से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. 1980 में मिस इंडिया रह चुकी संगीता बिजलानी अब जीवन के 6 दशक पार कर चुकी हैं, लेकिन आज भी उनकी फिटनेस और खूबसूरती देखते ही बनती है. संगीता बिजलानी बॉलीवुड की किसी फिल्म या टीवी शो में भले ही एक्टिव न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वे खासी एक्टिव नजर आती है. वहीं बता दें कि त्रिदेव की एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का लुक पूरा बदल गया है.फैंस भी उनकी लेटेस्ट फोटो की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

61 साल की उम्र में भी 16 की खूबसूरती

संगीता आज भी फिल्मी पार्टीज में नजर आ जाती है. 61 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और खूबसूरती किसी को भी ताज्जुब में डाल सकती है. एक्सरसाइज और योग के जरिए खुद को फिट रखने के मामले संगीता नई मॉडल्स और हीरोइन्स को इंस्पायर कर सकती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट और संदेश भी कुछ इसी तरह की इंस्पिरेशन लिए हुए होते हैं. 

1980 में बनी थी मिस इंडिया

मिस इंडिया बनने और सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने से पहले ही संगीता बिजलानी मॉडलिंग में सक्रिय थी. जाहिर है कि मिस इंडिया बनने के बाद करियर का चक्का तेजी से घूमा. निरमा, विको, लखानी जैसे उस वक्त के चर्चित ब्रांड के विज्ञापनों में संगीता बिजलानी नजर आईं. फिल्मी दुनिया में भी उनकी खूबसूरती ने जलवा बिखेरा.  त्रिदेव, हथियार, जुर्म, योद्धा, इज्जत जैसी कई फिल्मों में वो नजर आई. उनकी खूबसूरती ने भले ही फैन्स को दीवाना बना लिया हो, लेकिन उनके अभिनय की कोई खास चर्चा नहीं हुई. 

अजहरुद्दीन से तलाक

पर्सनल लाइफ में उनका और सलमान खान का अफेयर काफी चर्चा में रहा. कहा जाता है कि सलमान खान के साथ उनकी शादी की डेट तक फिक्स हो गई थी और कार्ड भी छप गए थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. ये शादी नहीं हो सकी. बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे अजहरुद्दीन से उनका अफेयर परवान चढ़ा और शादी भी हुई. 14 साल के विवाहित जीवन के बाद ये दोनों भी अलग-अलग हो गए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध