रणबीर, आलिया और करीना ने दिया ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट, नीतू कपूर ने लिखा- कपूर साहब को प्यार भरी श्रद्धांजलि

ऋषि कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर स्पेशल ट्रिब्यूट वीडियो को पोस्ट किया है. वीडियो की शुरुआत ऋषि कपूर से होती है और उनके लिए बहुत गहरी पंक्तियां लिखी हुई नजर आती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ऋषि कपूर को यूं दिया ट्रिब्यूट
नई दिल्ली:

स्टार्स आते हैं और चले जाते हैं लेकिन कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. ऋषि कपूर भी उन्हीं एक्टर्स में से एक हैं. स्वर्गीय ऋषि कपूर की लास्ट मूवी  'शर्मा जी नमकीन' रिलीज हो गई है. ऋषि कपूर जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उन्हीं दिनों उनका निधन हो गया था जिसके बाद परेश रावल ने फिल्म के बाकी हिस्से में ऋषि कपूर का किरदार निभाया. फिल्म रिलीज होने से पहले कई बॉलीवुड सितारों ने मिलकर ऋषि कपूर को एक स्पेशल ट्रिब्यूट दिया है. इसस खास मौके पर ये टिब्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह ने इस ट्रिब्यूट वीडियो को शेयर करते हुए इमोशनल लाइन लिखी हैं. 

ऋषि कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस स्पेशल ट्रिब्यूट वीडियो को पोस्ट किया है. वीडियो की शुरुआत ऋषि कपूर से होती है और उनके लिए बहुत गहरी पंक्तियाँ लिखी हुई नज़र आती हैं. 'जब आप वास्तव में जीवन जीते हैं, तो आप जीते हैं'. वीडियो में रणबीर कपूर, करीना कपूर समेत कई सितारे बीच-बीच में 'ओम शांति ओम' गाने के हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में आलिया भट्ट, आमिर खान, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, आधार जैन और तारा सुतारिया भी ऋषि कपूर के आईकॉनिक सॉन्ग 'ओम शांति ओम' पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.वीडियो को शेयर करते हुए नीतू सिंह ने लिखा, 'कपूर साहब को लवली ट्रिब्यूट  #SharmajiNamkeen.'

अमेजन प्राइम में यूट्यूब पर ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देने वाला ये स्पेशल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ऋषि कपूर और दूसरे सितारों को इस आईकॉनिक सॉन्ग पर डांस करते हुए देखना एक शानदार एक्सपीरियंस है.  नीतू कपूर के इस वीडियो पर फैंस और सेलिब्रिटीज़ जमकर प्यार की बरसात कर रहे हैं. ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की है. वहीं कोरियोग्राफर गीता कपूर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'बहुत प्यार से बनाया गया वीडियो'. वहीं सोनी राजदान ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत'. फैंस ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन में उनकी लास्ट स्क्रीन प्रेजेंस देखने के लिए बेताब हैं.  कमेंट बॉक्स पर फैंस  अपना एक्साइटमेंट बयां कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Indore Contaminated Water: इंदौर कांड का जिम्मेदार कौन?