Gauahar Khan ने साड़ी पहन 'कोई सहरी बाबू दिल लहरी बाबू' पर किया धमाकेदार डांस, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

गौहर खान (Gauahar Khan) इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी दिलकश और खूबसूरत अदाएं फैंस को मदहोश कर देती हैं. वैसे तो एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फैंस जान छिड़कते हैं,

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Gauahar Khan ने किया धमाकेदार डांस
नई दिल्ली:

गौहर खान (Gauahar Khan) इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी दिलकश और खूबसूरत अदाएं फैंस को मदहोश कर देती हैं. वैसे तो एक्ट्रेस की खूबसूरती पर फैंस जान छिड़कते हैं, लेकिन उनके डांस वीडियोज़ को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. गौहर खान अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर गौहर खान का लेटेस्ट वीडियो फैंस की नींदें उड़ाने का काम कर रहा है. हमेशा की तरह अपने इस वीडियो में भी गौहर गजब की खूबसूरत लग रही हैं. इस डांसिंग वीडियो में गौहर का डांस और उनकी खूबसूरती का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. खास बात ये है कि इस वीडियो में गौहर का वेस्टर्न और इंडियन दोनों ही लुक एक साथ देखे जा सकते हैं.

गौहर ने 'मैं छम छम नच दी फिरां' पर किया कमाल का डांस

बात खूबसूरती की करें, ड्रेसिंग सेंस की करें या फिर डांस की गौहर खान के आइटम नंबर्स हों या फिर सोशल मीडिया पर उनकी स्टाइलिश तस्वीरें, फैंस के हमेशा ही फेवरेट रही हैं. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी गौहर खान के डांस वीडियोज़ तहलका मचाने का काम करते हैं. इन दिनों गौहर खान का लेटेस्ट डांस वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है. खास बात ये है कि इस वीडियो में गौहर का इंडियन और ट्रेडिशनल दोनों ही अवतार देखने को मिल रहा है. वीडियो में गौहर 'कोई शहरी बाबू दिल लहरी बाबू' गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही है. वीडियो की शुरुआत में गौहर वन पीस पहनी हुई दिखाई दे रही हैं और कुछ सेकंड बाद ही बेहद ग्रेसफुल साड़ी पहनीं हुई गौहर को इस गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. हमेशा की तरह अपने दोनों ही लुक में गौहर बिजलियां गिरा रही हैं.

Advertisement

गौहर ने फैंस से पूछा-कौन सा लुक अच्छा है, इंडियन या वेस्टर्न

गौहर की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है. फैंस जितना गौहर को वेस्टर्न अवतार में पसंद करते हैं उतना ही प्यार गौहर के इंडियन लुक पर भी लुटाते हैं. हालांकि इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही गौहर खान ने अपने फैंस से ये जानने की कोशिश की है कि उन्हें गौहर का इंडियन लुक ज्यादा पसंद है या फिर वेस्टर्न. फैंस ने जवाब देते हुए कमेंट बॉक्स पर गौहर की खूबसूरती की जमकर तारीफ की है. एक फैन ने लिखा कि, 'आप सुपर टैलेंटेड हो और हर अटायर में बेहद ग्रेसफुल और खूबसूरत नजर आती हो' तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि, 'ड्रेस कोई भी हो आपकी खूबसूरती पर उससे चार चांद लग जाता है'. वहीं एक्ट्रेस ईशा अग्रवाल और दिव्या अग्रवाल ने भी गौहर की खूबसूरती और डांस की कमेंट बॉक्स पर जमकर तारीफ की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resigns: आखिर Trudeau को क्यों देना पड़ा PM पद से इस्तीफा, अपने ही जाल में कैसे फंसे ट्रूडो?