ट्रेडमिल पर इस बंदे ने सुनील शेट्टी के 'ये जो तेरी पायलों की छन-छन है' गाने पर किया गजब डांस, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

Viral Video: आज तक आपने लोगों को स्टेज परफॉर्मेंस देते देखा होगा या गाड़ियों के ऊपर डांस करते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं एक ऐसे शख्स का वीडियो जो जिम में ट्रेडमिल पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ट्रेडमिल डांस देख वीडियो रह जाएंगे हैरान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी अपने धांसू अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनके फेमस गाने आज भी ब्लॉकबस्टर हैं, और जब उनका गाना 'ये जो तेरी पायलों की छन-छन है' की बात की जाए तो इसे सुनकर पैर अपने आप ही थिरकने लग जाते हैं. इन दिनों बॉलीवुड के अन्ना के इसी गाने पर एक गजब का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये डांस बेहद इंट्रेस्टिंग है क्योंकि ये किसी स्टेज पर नहीं बल्कि जिम में ट्रेडमिल पर किया जा रहा है. इस बंदे का स्टाइल और डांस का अंदाज बहुत ही कमाल का है.

ट्रेडमिल पर वॉक या रनिंग करना आसान नहीं होता, क्योंकि इसकी स्पीड तेज होती है और उस पर पैर जमाना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाते हैं, जिसमें एक शख्स ट्रेडमिल पर चलता या दौड़ता हुआ नहीं बल्कि डांस करता नजर आ रहा है. दरअसल इंस्टाग्राम पर alok_speed_b_boy नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में ये डांसर सुनील शेट्टी के फेमस गाने 'ये जो तेरी पायलों की छन-छन है' पर डांस करता नजर आ रहा है. फास्ट स्पीड ट्रेडमिल में इस बंदे का जबरदस्त डांस लोगों को खासा इम्प्रेस कर रहे हैं. इस वीडियो में इस शख्स ने शॉर्ट्स पहने हुए हैं. शर्टलेस होकर सुनील शेट्टी के गाने पर डांस करता हुआ ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और उसके मूव्स देखकर हर कोई हैरान है.

Advertisement

इस वीडियो में ट्रेडमिल पर डांस करते हुए लड़के का कंट्रोल और उसकी स्पीड देखकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा 'क्या सटीकता और समय है भाई.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 'कतई जहर धड़कन स्टेप.' तो वहीं कई यूजर इस शख्स के डांस की खूब तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं 'बहुत शानदार काम, कीप इट अप भाई.' हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब कोई शख्स ट्रेडमिल पर डांस कर रहा है. इससे पहले एक इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की ट्रेडमिल पर डांस करती हुई नजर आ रही थी.

Advertisement

VIDEO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Okhla Seat के इस इलाके पर क्यों है सबकी नजर? | Delhi News