अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म के एनाउंसमेंट वीडियो के आगे फेल हैं बड़ी-बड़ी फिल्मों के ट्रेलर और टीजर, बॉलीवुड कब सोचेगा ऐसा

अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है. इस फिल्म को जवान फेम डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म बिग बजट है. इसके एनाउंसमेंट वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म एनाउसमेंट ने मचाया हंगामा
नई दिल्ली:


अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के जरिये भारतीय सिनेमा में इतनी लंबी लकीर खींच दी है जो बॉलीवुड के लिए अभी दूर की कौड़ी नजर आ रही है. सवाल ये उठ रहे थे कि पुष्पा 2 के बाद अल्लू अर्जुन क्या नया धमाका करेंगे. इस धमाके की झलक मिल चुकी है. अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म का जिस तरह से ऐलान किया गया है, वह बहुत ही शानदार है. दिलचस्प है और फिल्म कितनी भव्य हो सकती है, इसकी ओर भी इस वीडियो में इशारा कर दिया गया है. फिल्म की ये एनाउंसमेंट देखने के बाद साउथ की क्रिएटिविटी के आप थोड़े और फैन हो जाएंगे. आप भी सोचेंगे कि बॉलीवुड कब कुछ ऐसा सोचेगा.

यह अनटाइटल्ड फिल्म तीन जबरदस्त क्रिएटिव हस्तियों के मेल का प्रतीक है, एटली, जो जवान, थेरी, मर्सल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं; अल्लू अर्जुन, पुष्पा के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और देशभर में फैले फैनडम के प्रतीक; और सन टीवी नेटवर्क, जो भारत के सबसे प्रभावशाली मीडिया समूहों में से एक है. यह प्रोजेक्ट इस साल के अंत में फ्लोर पर जाएगा और कास्ट, क्रू और रिलीज शेड्यूल से जुड़ी बाकी जानकारियां जल्द ही साझा की जाएंगी.

Advertisement

अल्लू अर्जुन और सन पिक्चर्स के साथ इस बड़े सहयोग को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एटली ने कहा, 'यह वही फिल्म है जिसका सपना मैंने सालों से देखा है. इस कहानी को साकार रूप देने के लिए मैंने सालों तक मेहनत की है. और अब इसे अल्लू अर्जुन सर जैसे आइकॉन स्टार के साथ, कलानिधि मारन सर जैसे दूरदर्शी निर्माता के नेतृत्व में सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाना, यह मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. यह फिल्म अपनी आत्मा में पूरी तरह से 'मास' है और अपनी कहानी कहने के अंदाज़ में जादुई है, जो हर दर्शक को छूएगी और मनोरंजन देगी.'

Advertisement

सन पिक्चर्स ने इस ऐतिहासिक सहयोग को लेकर कहा, 'मास स्टोरीटेलर एटली की ग्रैंड विजन और आइकॉनिक अल्लू अर्जुन की बॉक्स ऑफिस पर सीमा तोड़ती मौजूदगी के साथ, सन पिक्चर्स का यह सहयोग एक जादुई अनुभव देने वाला है. यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जहां इंडस्ट्री के बेस्ट लोग साथ आए हैं, और हमें पूरा विश्वास है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी नए मानक स्थापित करेगी.' इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और इमें दिखाई गई बातों को खूब पसंद किया जा रहा है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Ram Mandir को Bomb से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई | Ayodhya
Topics mentioned in this article