राजीव कपूर, संजय दत्त स्टारर तुलसीदास जूनियर का ट्रेलर रिलीज़

तुलसी दास जूनियर के निर्माताओं ने अभी-अभी फिल्म ट्रेलर रिलीज किया. दिवंगत राजीव कपूर, संजय दत्त और बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव अभिनीत यह फिल्म 4 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजीव कपूर, संजय दत्त स्टारर तुलसीदास जूनियर का ट्रेलर रिलीज़
नई दिल्ली:

तुलसी दास जूनियर के निर्माताओं ने अभी-अभी फिल्म ट्रेलर रिलीज किया. दिवंगत राजीव कपूर, संजय दत्त और बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव अभिनीत यह फिल्म 4 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म एक 13 साल के लड़के के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेता है.


दिग्गज अभिनेताओं के समर्थन के साथ इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को भूषण कुमार और आशुतोष गोवारिकर जैसे डायनेमिक प्रोड्यूसर मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म निश्चित रूप से  2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित में से एक होने का वादा करती है.


गुलशन कुमार और टी सीरीज प्रस्तुत करते हैं आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शन की फिल्म तुलसीदास जूनियर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर द्वारा निर्मित, इस फिल्म को मृदुल ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 4 मार्च को रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
NDTV NRI Nikesh Arora Success Story: 1700 रु लेकर गए थे US, अब कमाई करोड़ों में | Palo Alto Networks