साउथ के इस एक्टर ने चीन में मचाया गदर, हाउस फुल गया शो और जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

टोविनो ने अलग-अलग शैलियों में दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ने वाली परफॉर्मेंस देने के लिए तारीफ हासिल की है. अब टोविनो थॉमस मलयालम सिनेमा को उन ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं जो पहले कभी नहीं पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टोविनो थॉमस को मिल रहा फैन्स का प्यार
Social Media
नई दिल्ली:

अपने टैलेंट और अट्रैक्टिव ऑन-स्क्रीन पिक्चराइजेशन के लिए पसंद किए जाने वाले टोविनो थॉमस भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक महान शख्सियत बन गए हैं. अलग-अलग किरदारों में खुद को पूरी तरह से डुबोने की अपनी क्षमता के लिए मशहूर टोविनो ने अलग-अलग शैलियों में दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ने वाली परफॉर्मेंस देने के लिए तारीफ हासिल की है. अब टोविनो थॉमस मलयालम सिनेमा को उन ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं जो पहले कभी नहीं पहुंची. उनकी हालिया ब्लॉकबस्टर, ARM और 2018 मूवी, ताइवान, ताइपे में गोल्डन हॉर्स फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में पूरी तरह से हाउसफुल मिला.

दर्शक इन हैरान कर देने वाली फिल्मों की शक्तिशाली कहानी और टोविनो थॉमस की शानदार एक्टिंग से बेहद इंप्रेस्ड हैं. उन्होंने हाल ही में ARM और अन्वेशीपिन कंडेथम के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में केरल फिल्म क्रिटिक्स अवार्ड जीता. यह अंतरराष्ट्रीय मंच और घर पर टोविनो थॉमस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. 

अपने करियर में टोविनो ने अहम माइल स्टोन हासिल किए हैं, जिसमें करियर को परिभाषित करने वाली हिट और कई तारीफें शामिल हैं. यह एक और उपलब्धि है.उन्होंने 2018 की अपनी परफॉर्मेंस के लिए सेप्टिमियस अवार्ड्स 2023 में बेस्ट एशियाई एक्टर का अवॉर्ड जीता और SIIMA, फिल्मफेयर और एशियानेट से भी सम्मानित पुरस्कार पाए.

छोटे किरदारों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले टोविनो ने बाद में लीड किरदारों में कदम रखा और भविष्य के लिए कई दिलचस्प फिल्मों के साथ ड्रीम प्रोजेक्ट बनाए हैं. टोविनो मॉलीवुड के सबसे मूल्यवान और भरोसेमंद अभिनेताओं में से एक बन गए हैं. उनकी पिछली फिल्मों, मिन्नल मुरली, थल्लूमल्ला, 2018 मूवी और ARM ने पूरे भारत में एक बड़ा फैन बेस सेट किया. हर कोई उनकी आने वाली प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 में CJI 'जूता' पर सियासत, धर्म के नाम पर Votebank, क्या कहते हैं नेता? | CJI