साउथ का शाहरुख है यह सुपरस्टार, 12 करोड़ की फिल्म ने कमाए थे 178 करोड़. अब सुलझाने जा रहा है ऐसी गुत्थी रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Anweshippin Kandethum: इस एक्टर को साउथ का शाहरुख खान कहा जाए तो भी गलत नहीं होगा. 2023 में इसकी 12 करोड़ रुपये की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 178 करोड़ रुपये कमाए थे. अब ये एक और क्राइम ड्रामा थ्रिलर लेकर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anweshippin Kandethum: टोविनो थॉमस की फिल्म अनवेषीप्पिन कांडेतुम 9 फरवरी को होगी रिलीज
नई दिल्ली:

Anweshippin Kandethum: साउथ सिनेमा का एक ऐसा सुपरस्टार भी है जिसे अगर साउथ का शाहरुख खान भी कहें तो गलत नहीं होगा. इस सुपरस्टार की 5 मई, 2023 को एक फिल्म रिलीज हुई थी. आईएमडीबी के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये था जबकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 178 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का नाम है 2018 और ये सितारा है मलयालम सिनेमा का सुपरस्टार टोविनो थॉमस (Tovino Thomas). टोविनो थॉमस मलयालम सिनेमा के ऐसे एक्टर हैं जो अपने किरदारों के साथ खूब प्रयोग करते हैं. फिर चाहे वो सुपरहीरो मूवी मिन्नल मुरली हो या फिर नीलावेलिचम. उनका हर किरदार कुछ हटकर होता है. अब वे पुलिस अफसर के रोल में नजर आने वाले हैं और 9 फरवरी को उनकी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'अनवेषीप्पिन कांडेतुम (Anweshippin Kandethum)' रिलीज होने जा रही है. 

'अनवेषीप्पिन कांडेतुम (Anweshippin Kandethum)' का बजट

'अनवेषीप्पिन कांडेतुम' को डार्विन कुरियाकोज ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म की कहानी जीनू अब्राहम ने लिखी है. फिल्म में लीड रोल में टोविनो थॉमस, सिद्दीकी, शम्मी तिलकन, बाबूराज और इंद्रान्स नजर आएंगे. फिल्म की कहानी दो बड़े अपराधों को आसपास घूमती है जिनसे पूरा केरल दहल जाता है. इस केस की जांच पुलिस करती है और इसमें एसआई का किरदार टोविनो निभा रहे हैं. इस क्राइम ड्रामा थ्रिलर का बजट लगभग आठ करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह यह कम बजट फिल्म है और टोविनो की कम बजट फिल्मों से बिग कमाई करने का रिकॉर्ड रहा है. 

साउथ के शाहरुख खान टॉविनो थॉमस (Tovino Thomas) की फिल्में

टोविनो थॉमस 35 साल के हैं और वह एक्टर होने के साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी है. वह मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार हैं. उनकी पहली फिल्म 2012 में प्रभुविन्ते मक्काल थी. अगर उनके करियर की शानदार फिल्मों की बात करें तो इसमें एबीसीडी (2013), सेवंथ डे (2014), एनु निंते मोईद्दीन (2015) और 2021 में नेटफ्लिक्स पर आई मिन्नल मुरली शामिल हैं. मिन्नल मुरली ने तो उन्हें जबरदस्त पहचान दिलाई.  

Advertisement
Advertisement

टोविनो थॉमस की 2018 मूवी (2018 Movie) रही थी सुपरहिट

टोविनो थॉमस की ब्लॉकबस्टर फिल्म '2018 एवरीवन इज अ हीरो' ने बॉक्स ऑफिस पर 2023 में जमकर धूम मचाई थी. 2018 मूवी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये बताया जाता है जबकि इसने 178 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है. इस बात की जानकारी आईएमडीबी ने दी है. 2018 मूवी में निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ केरल बाढ़ को परदे पर उतारने और दर्शकों की वाह-वाही लूटने में सफल रहे. '2018 एवरीवन इज अ हीरो' 5 मई को रिलीज हुई मॉलीवुड की फिल्म में टोविनो थॉमस, आसिफ अली, कुंचको बोबन, लाल, नारायण, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालमुरली, तन्वी आदि जैसे कलाकार नजर आए.

Advertisement

मूवी रिव्यू: दिमाग की बत्ती गुल कर देगी Shahid और Kriti Sanon की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy 2025: 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान | Breaking News