- सावन के पावन महीने में कांवड़ यात्रा और बोल बम के भजन पूरे देश में श्रद्धालुओं द्वारा बड़े उत्साह से गाए जाते हैं.
- भोजपुरी गायिका शिवानी सिंह की आवाज में और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव की अदाकारी से सजाया गया बोलबम गीत "शिव के दोहाई" हाल ही में रिलीज हुआ है.
- यह गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है और दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
Top Kanwar Bhajans: सावन का महीना शुरू हो चुका है. आज सावन का पहला सोमवार (First Sawan Somwar 2025) है. जहां सावन के पावन महीने में लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं. फिर सावन के महीने में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra Live Kirtan) भी चलती है और हर ओर कांवड़ देखे जा सकता है. इसी महीने में तो हर जगह बोल बम की गूंज भी सुनाई देती है. सावन 2025 में भोजपुरी की फेमस गायिका शिवानी सिंह की सुरीली आवाज में गाया और मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की शानदार अदायगी से सजा हुआ बोलबम गीत 'शिव के दोहाई' लेकर आई है.
माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह की हिट जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत 'शिव के दोहाई' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस कांवड़ गीत के ऑडियो में शिवानी सिंह की आवाज श्रोताओं का खूब भा रही हैं. वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी मनमोहक अदाओं से सबका मन मोह रही हैं.
भोजपुरी कांवड़ सॉन्ग
इस भोजपुरी कांवड़ गीत के वीडियो में माही श्रीवास्तव भक्ति भाव में नजर आ रही हैं. वह अपनी सखियों के साथ दरवाजे पर खड़ी होकर बारिश का आनंद लेते हुए दिख रही है. जब उनकी सहेलियों उनसे पूछती हैं तो वह कहती है कि...'बम बम बोलता मनवा हई सवनवा बरसता, हरे करे खातिर दर्शनवा ई नयनवा तरसता, ढारीले जलवा आके सिवनवा भगिया दिहीं जगाई, सुनी हे शिव शिव के दोहाई...'
इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने कहा कि 'ये बोलबम गीत बहुत ही मधुर है, इसे मैंने पूरे मन से गाया है. ये गीत देखने और सुनने में मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है. इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.' माही श्रीवास्तव ने कहा कि 'भोले बाबा और भक्त पर आधारित ये गीत बहुत ही प्यारा है, इस गीत को बार सुनने और देखने पर मन नहीं भरता है.'
भोजपुरी कांवड़ गीत 'शिव के दोहाई' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस कांवड़ भजन को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है. वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल हैं.