इस बच्ची संग काम करने के लिए टॉप डायरेक्टर्स क्या हीरो-हीरोइन भी लगाते हैं लाइन, इनके पति भी हैं सुपरस्टार...पहचाना क्या?

इस फोटो को देखकर पहचान पाना मुश्किल होगा कि आखिर ये बच्ची कौन है. आपको बता दें कि इस बच्ची के साथ डायरेक्टर्स तो छोड़िए बड़े-बड़े एक्टर्स भी काम करने को उतावले रहते हैं. आज के टाइम में ये बच्ची सुपरस्टार बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस है ये लड़की
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने बचपन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. उनकी बचपन की फोटो देखकर पहचान पाना मुश्किल होता है कि ये आखिर कौन है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें छोटी सी बच्ची स्माइल करती हुई नजर आ रही है. इस फोटो को देखकर पहचान पाना मुश्किल होगा कि आखिर ये बच्ची कौन हैं. सोशल मीडिया पर जिस बच्ची की फोटो वायरल हो रही है वो अब खुद मां बनने वाली है. इस हिंट के बाद भी क्या आप पहचान नहीं पाए कि ये कौन है? नहीं तो कोई बात नहीं अब हम आपको बता देते हैं ये क्यूट सी बच्ची कौन है. ये क्यूट सी बच्ची कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण है. दीपिका की बचपन की फोटो खूब वायरल हो रही है.
 

फैंस ने किए कमेंट

दीपिका की ये फोटो देखने के बाद फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- रणवीर सिंह की बीवी. वहीं दूसरे ने लिखा- दीपिका और हार्ट इमोजी पोस्ट की. दीपिका पादुकोण मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. दीपिका और रणवीर ने बताया है कि वो सितंबर में पेरेंट्स बनने वाले हैं. दीपिका प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग बैश में गईं थीं. जहां पैपराजी ने उनका ग्रैंड स्वागत किया था.

Advertisement

ये हैं आने वाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आईं थीं. अब उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो जल्द ही प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ कल्कि 2989 एडी में नजर आईं थीं. इस फिल्म से दीपिका का लुक भी सामने आ चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
South Korea Plane Crash Video: साउथ कोरिया में प्‍लेन क्रैश में 179 लोगों की मौत | Breaking News