अमिताभ, जितेंद्र संग काम कर चुकी ये लड़की थी टॉप एक्ट्रेस, 17 साल की उम्र में बनी मां, फिर मांगी बेटी के मरने की दुआ

बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार और विनोद मेहरा जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी है. 10वीं करने से पहले ही इनकी शादी कर गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खुद अपनी ही बेटी की मरने की दुआ करती थी ये अभिनेत्री
नई दिल्ली:

दुनिया में एक मां-बाप ही होते हैं, जो अपने बच्चों का भला चाहते हैं. कोई भी पेरेंट्स नहीं चाहेगा कि उनकी औलाद को एक खरोंच भी आए. हर मां-बाप अपने बच्चों के शानदार करियर की भी कामना करते हैं, लेकिन किसी के लिए भी इससे बड़ा दुख क्या होगा कि वह अपने बच्चे की मौत अपनी आंखों के सामने देखे. इस दर्द को वो एक्ट्रेस झेल चुकी हैं, जिसने मनोज कुमार के साथ रोटी कपड़ा और मकान, विनोद मेहरा संग अनुराग और अमिताभ के साथ बेनाम, मंजिल जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. यह एक्ट्रेस आज भी अपनी खूबसूरती और अदायगी के लिए मशहूर हैं. दरअसल, बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की.

कम उम्र में हो गई थी शादी

फिल्मी वर्कफ्रंट के साथ-साथ एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रही है. मौसमी ने महज 10 साल की उम्र में बंगाली फिल्म बालिका वधू से अभिनय की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस शादी से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थी, लेकिन महज 15 साल की उम्र में  उनकी जयंत मुखर्जी से उनकी शादी कर दी गई. वहीं, मौसमी 17 साल की उम्र में पहली बार मां बनीं. उनके घर एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने पायल रखा था. मौसमी 8 साल बाद दूसरी बार मां बनीं और उन्हें फिर बेटी हुई, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब खुद मौसमी अपनी बेटी के मरने की दुआ करती थी.

बेटी से मिलने को काटने पड़े कोर्ट के चक्कर

मौसमी की बड़ी बेटी पायल को डायबिटीज की बीमारी थी और वह दो साल कोमा में रही थी, लेकिन एक्ट्रेस को दामाद से विवाद के चलते बेटी से मिलने नहीं दिया गया था. पुलिस और कोर्ट के चक्कर काटने के बाद एक्ट्रेस अपनी बेटी से मिल पाई. मौसनी अपनी बेटी की हालात देख इतनी टूट गईं और चाहती थी कि वह जल्द भगवान के पास चली जाए. एक्ट्रेस पर दामाद ने आरोप लगाया था कि वह अपनी बेटी को आखिरी समय में देखने भी नहीं आई. इन आरोपों को मौसमी ने झूठा बताया. वहीं, साल 2019 में मौसमी की बड़ी बेटी पायल का निधन हो गया.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let