- ओरमैक्स मीडिया ने 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक की टॉप पांच ओटीटी फिल्मों की रेटिंग जारी की है
- Top 5 most watched films on OTT in India: जानें पहले नंबर पर किस फिल्म ने मारी बाजी
- ओरमैक्स की इस लिस्ट में नेटफ्लिक्स की दो फिल्में और अमेजन प्राइम वीडियो की भी दो फिल्में शामिल हैं.
- ओटीटी की दुनिया में कई बार फ्लॉप फिल्में भी टॉप 10 के अंदर जगह बना ले जाती हैं.
सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर के नंबर फिल्म के हिट और फ्लॉप के लिए जितने जरूरी हैं, ओटीटी की दुनिया में भी हर हफ्ते की रेटिंग और व्यू के आंकड़े मायने रखते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि जो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा पाती हैं वो ओटीटी पर आकर कहर बरपा जाती हैं. ओरमैक्स मीडिया ने हाल ही में भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक की टॉप पांच सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट रिलीज की है. इस लिस्ट में दर्शकों की रुचि और लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए अनुमानित दर्शक संख्या (30 मिनट से अधिक देखने वाले) का जिक्र भी किया गया है.
ओरमैक्स मीडिया की इस लिस्ट में पहला नंबर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने हासिल किया है. इस फिल्म को 55 लाख दर्शकों ने देखा. जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' दूसरे स्थान पर है, जिसे 30 लाख दर्शकों ने देखा. तीसरे नंबर पर नेटफ्लिक्स फिल्म 'ठग लाइफ' है, जिसे 24 लाख दर्शक देख चुके हैं. इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरक्ट किया था और इसमें कमल हासन नजर आए थे.
ओरमैक्स मीडिया की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अमेजॉन प्राइम वीडियो की 'उप्पु कापुराम्बु' रही है, जिसे 20 लाख दर्शकों ने देखा. ये फिल्म डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हुई और इसमें कीर्ति सुरेश लीड रोल में दिखीं. जबकि पांचवें नंबर पर अमेजन प्राइम वीडियो की ही 'हेड्स ऑफ स्टेट' है, जिसे 17 लाख दर्शकों ने देखा. ये हॉलीवुड फिल्म है और इसमें प्रियंका चोपड़ा भी हैं. इन फिल्मों में रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही. केसरी चैप्टर 2 एवरेज रही. ठग लाइफ फ्लॉप रही. जबकि बाकी दोनों फिल्में डायरेक्ट ओटीटी रिलीज हैं.