बॉलीवुड में हमेशा से ऐतिहासिक और पीरियॉडिक फिल्में पसंद की जाती रही हैं. बीते जमाने की 'मुगल ए आजम' हो या आज के दौर की 'बाजीराव मस्तानी', इन फिल्मों ने अपने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया है. साथ ही उन्हें कई ऐसी जानकारी भी दी जो पहले शायद उन्हें पता न हो. अपने फेवरेट हिस्टॉरिकल किरदारों को पर्दे पर देखना लोगों को पसंद आता रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के फिल्मकार भी इतिहास के पन्नों से ऐसे किरदार और पात्र खोज निकालते हैं, जिनके बारे में जानना काफी रोचक होता है. इस साल भी ऐसी कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं और आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं.
पृथ्वीराज
फिल्म पृथ्वीराज से मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. फिल्म में मानुषी, एक्टर अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी अहम भूमिका में दिखेंगे. फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है. जैसा कि नाम से ही पता चलता है ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान की कहानी को पर्दे पर पेश करेगी. फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है.
गंगूबाई काठियावाड़ी
महिला माफिया गंगूबाई की कहानी पर आधारित ये फिल्म इसी महीने रिलीज को तैयार है. फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. कहा जाता है कि डॉन को राखी बांधकर गंगू बाई करीम लाला की बहन बन जाती हैं, जिससे पूरे इलाके में उसका रौब हो जाता है. गंगूबाई मुंबई की सबसे बड़ी महिला डॉन की फेहरिस्त में टॉप पर आती हैं. फिल्म के ट्रेलर में आलिया की दमदार एक्टिंग फिल्म को लेकर फैंस की बेसब्री बढ़ा रही है.
द गुड महाराज
द गुड महाराज अपकमिंग बॉलीवुड ड्रामा है. फिल्म की कहानी महाराजा जाम साहिब दिग्विजयसिंझी रंजितसिंझी की हैं. वे 1919 में ब्रिटिश आर्मी के सेकंड लेफ्टिनेंट थे. फिल्म में संजय दत्त मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म साल के अंत तक रिलीज होगी.
ब्रह्मास्त्र
हजारों साल पुरानी पौराणिक कथाओं से तलाशे बीज पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपनी कल्पना से भूत और वर्तमान का पुल बनाया है. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की पहली कड़ी में रणबीर कपूर शिव के अंश के रूप में दिखेंगे. फिल्म को हिंदी के साथ ही तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में भी एक साथ रिलीज किया जाएगा. बिग बजट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को थ्रीडी में रिलीज करने की तैयारी है.
शमशेरा
शमशेरा एक पीरियड फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर और संजय दत्त के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं. यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. मुख्य किरदार शमशेरा और उनके पिता के रूप में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म इस साल मार्च में रिलीज होगी.
ये भी देखें: स्पॉटलाइट : फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात