लव, रोमांस, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर है तुर्की की ये टॉप 5 वेब सीरीज, वीकेंड को बनाइए स्पेशल

अगर आप भी तुर्की के कल्चर और वेब सीरीज के फैन हैं और इन्हें एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इन वेब सीरीज और शो को चेकआउट कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि, ये सभी वेब सीरीज और शो हिंदी भाषा में डब की गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
आज ही अपने फेवरेट लिस्ट में शामिल करें तुर्की की ये बेहतरीन वेब सिरीज
नई दिल्ली:

पिछले कुछ वर्षों में तुर्की के सीरियल्स और वेब सीरीज ने इंडिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इन शोज और वेब सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि, इन्हें जी-5, एमएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. इतना ही नहीं तुर्की के कई कलाकार इंडिया में भी लोकप्रियता हासिल करने में सफल रहें हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे तेजी से उभरती इंडस्ट्री में तुर्की की टीवी इंडस्ट्री, अपना नाम दर्ज कर चुकी है. अगर आप भी तुर्की के कल्चर और वेब सीरीज के फैन हैं और इन्हें एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो इन वेब सीरीज और शो को चेकआउट कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि, ये सभी वेब सीरीज और शो हिंदी भाषा में डब की गई हैं. इसलिए इन्हें देखने और समझने में आपको परेशानी भी नहीं आएगी. 

डे-ड्रीमर

डे ड्रीमर तुर्की का एक मशहूर और रोमैंटिक कॉमेडी शो है. डे ड्रीमर शो की स्टोरी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. इस लड़की के बहुत बड़े-बड़े सपने हैं और वो कुछ करना चाहती है, लेकिन उसकी फैमिली उसकी शादी करवाना चाहती है. इसके बावजूद भी वो अपने करियर को प्राथमिकता देती है और एक विज्ञापन एजेंसी में नौकरी करने लगती है. नौकरी के दौरान इस लड़की को अपने ही बॉस से प्यार हो जाता है. इसके बाद प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ मिक्स होने के कारण लड़की की लाइफ में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं. इस पूरी कहानी को कॉमेडी के अंदाज में दर्शकों को दिखाया गया है. इस शो को तुर्की ही नहीं बल्कि अन्य कई देशों में भी खूब पसंद किया गया है. डे ड्रीमर शो को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. 

ब्लैक मनी लव

ब्लैक मनी लव एक क्रिमिनल, रोमांटिक और थ्रिलर वेब सीरीज है. यह वेब सीरीज काफी फास्ट पेस है और तुर्की में लोगों ने इसे खूब प्यार दिया है. इसमें ना सिर्फ एक्टिंग, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन जबरदस्त है बल्कि इसका पूरा म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी फैंस के बीच बहुत ट्रेंडिंग रहता है. तुर्की के यह वेब सीरीज की सफलता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि, इसे अब तक 10 से ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट किया जा चुका है. अगर आप भी रोमांटिक और थ्रिलर में दिलचस्पी रखते हैं तो इस वेब सीरीज को देख सकते हैं. ब्लैक मनी लव, वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

Advertisement

मासूम

मासूम वेब सीरीज एक रिटायर्ड कमिश्नर और उनकी पत्नी की कहानी है. दरअसल रिटायर्ड कमिश्नर और उनकी पत्नी शहर की भागदौड़ और वातावरण से तंग आकर एक छोटे से गांव में शांति का जीवन बिता रहें हैं, लेकिन उनकी शांति जल्द ही काफूर हो जाती है. रिटायर्ड दंपत्ति की शांति तब खत्म हो जाती है जब उन्हें अपने बेटे से जुड़ी बुरी खबर मिलती है. रिटायर्ड कमिश्नर और उनकी पत्नी के बीते दौर की कुछ घटनाओं की वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस शानदार वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. 

Advertisement

कुजे गुने

तुर्की में कुजे गुने वेब सीरीज को भी लोगों ने बहुत प्यार दिया है. दरअसल तुर्की भाषा में कुजे का मतलब उत्तर दिशा और गुने का मतलब दक्षिण दिशा होता है. इस वेब सीरीज के टाइटल से ही आप समझ सकते हैं कि, इसकी स्टोरी क्या होगी. इस वेब सीरीज में दो मुख्य किरदार है जिनका नाम कुजे और गुने हैं. दोनों को इस वेब सीरीज में भाई दिखाया गया है, लेकिन जैसा की दोनों का नाम है ठीक उसी तरह दोनों एक दूसरे के विपरित हैं. इनमें एक भाई शांत स्वभाव का है तो दूसरा एकदम गुस्सैल मिज़ाज का है. इस सीरीज में ट्विस्ट तब आता है जब दोनों भाईयों को एक ही लड़की से प्यार हो जाता है. इस फैमिली ड्रामा सीरीज में तुर्की के बड़े सितारों ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. 

Advertisement

वुंडेड लव

वुंडेड लव, तुर्की की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में शुमार हैं, और एक रोमांटिक पीरियड ड्रामा है. यह स्टोरी एक महिला पर केन्द्रीत है, जिसके पति युद्ध के लिए गए हुए हैं और महिला अपने बच्चों और सास के साथ रहती है. इस दौरान उस महिला को पति के बिना अपने परिवार की रक्षा के लिए क्या-क्या करना पड़ता है और किस हद से गुजरना पड़ता है, यह इस सीरीज में दिखाया गया है. वुंडेड लव वेब सीरीज को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.

Advertisement

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की सोनाली बेंद्रे और गोल्‍डी बहल के साथ लंच डेट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना