Indian Army Day: देश के जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि हैं बॉलीवुड की यह 5 फिल्में, देखना न भूलें

हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) मनाया जाता है. पेश हैं बॉलीवुड की 5 फिल्में जिनमें दिखेंगी देशभक्ति से जुड़ी शानदार कहानियां.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
'इंडियन आर्मी डे' पर पेश है बॉलीवुड की 5 फिल्में
नई दिल्ली:

हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है. 15 जनवरी के दिन ही 1949 में फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी. इसी वजह से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. बॉलीवुड में भी भारतीय सेना और युद्धों पर कई फिल्में बनी हैं और यह काफी यादगार भी रही हैं. इंडियन आर्मी डे (Indian Army Day) सेना पर बनी फिल्मों की फेहरिस्त तो काफी लंबी है, लेकिन यहां हम टॉप 5 फिल्मों का जिक्र कर रहे हैं जिन्हें जरूर देखा जाना चाहिए...

1. हकीकत (1964)
यह फिल्म 1962 के भारत चीन युदद्धा पर आधारित है. जिसे चेतन आनंद ने डायरेक्ट किया था. हकीकत में धर्मेंद्र, बलराज साहनी, प्रिया राजवंश, संजय खान, विजय आनंद, जयंत और सुधीर लीड रोल में नजर आए. 

2. प्रहार (1991)
यह कहानी एक मेजर की है, सेना में देश की सेवा करने के बाद भ्रष्टाचारियों से निबटने का फैसला लेता है. फिल्म को नाना पाटेकर ने डायरेक्ट किया, और इसमें हबीब तनीव, डिम्पल कपाड़िया, माधुरी दीक्षित और नाना पाटेकर लीड रोल में थे.

Advertisement

3. बॉर्डर (1997)
यह फिल्म 1971 की लोंगोवाल बैटल पर आधारित है. इसको जे.पी. दत्ता ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और पुनीत इस्सर जैसे एक्टर थे.

Advertisement

4. लक्ष्य (2004)
1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. जिसे फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था. इसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आईं. 

Advertisement

5. शेरशाह (2021)
यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता कैप्टेन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित फिल्म है, जो कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे. फिल्म को विष्णुवर्धन ने डायरेक्ट किया. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law