एआई लगातार हमारी जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है. कई ऐप्स और सर्च इंजन ऐसे आ गए हैं जो एआई की मदद से हमारे सवालों के जवाब तुरंत दे देते हैं. इनका दखल भी हमारी जिंदगी में तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन आप जानते हैं कि सिनेमा की दुनिया में एआई का खेल काफी समय पहले ही नजर आ चुका है. हॉलीवुड और वर्ल्ड सिनेमा में कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं जिनमें एआई का जबरदस्त इस्तेमाल दिखाया गया है. आईएमडीबी ने भी एआई पर बेस्ड पांच शानदार फिल्मों की लिस्ट जारी की है. आइए एक नजर डालते हैं एआई पर बनीं मूवीज.
टॉप 5 एआई बेस्ड मूवीज
1. द मैट्रिक्स (The Matrix)
मैट्रिक्स सीरीज की चार फिल्में आ चुकी हैं. पहली फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म फ्रेंचाइजी को दुनिया भर में पसद किया जाता है. इसके चौथे पार्ट में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आई हैं. इस फिल्म में एआई का जबरदस्त कमाल देखा जा सकता है.
2. ब्लेड रनर (Blade Runner)
1982 में रिलीज हुई थी. रिडली स्कॉट की इस फिल्म में हैरिसन फोर्ड नजर आए थे. इस साइंस फिक्शन फिल्म में भी एआई से जुड़ी कई हैरान करने वाली चीजें देखी जा सकती हैं.
3. एक्स मकीना (Ex Machina)
2014 में रिलीज हुई फिल्म 'एक्स मकीना' की कहानी एक युवा प्रोग्रामर की है जिसे एक बहुत ही एडवांस ह्यूमनॉयड एआई की मानव जैसी क्षमताओं का आकलन करने के लिए तय किया जाता है. लेकिन कुछ ऐसा होता है कि यह रोबोट लड़की आखिर में हंगामा बरपा देती है.
4. हर (Her)
फिल्म 2013 में रिलीज हुई. यह कहानी एक अंतर्मुखी लेखक की है जो लेखन में मदद के लिए एक आर्टिफिशल इंटेलीजेंस सिस्टम खरीदता है. लेकिन आखिर में उसे उसी से प्यार गहो जाता है. फिल्म में योक्विन फीनीक्स, रूनी मारा और स्कारलेट योहानसन लीड रोल में हैं.
5. 2001: अ स्पेस ओडेसी (2001:A Space Odyssey)
इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर स्टेनली कूब्रिक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 1968 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भी एआई से जुड़ी हैरान कर देने वाली चीजों को देखा जा सकता है.