समांथा, तमन्ना और दीपिका के सॉन्ग्स की धूम
नई दिल्ली:
समांथा रुथ प्रभु, तमन्ना भाटिया और दीपिका पादुकोण पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक पर छाई हुई हैं. वजह, तीनों के सॉन्ग खूब पसंद किए जा रहे हैं. यह तीनों ही गाने सॉन्ग्स की लिस्ट पर टॉप पर बने हुए हैं और इनकी जमकर वाहवाही भी हो रही है. फिर चाहे वह Samantha Ruth Prabhu और Tamannaah Bhatia के डांस नंबर हो या फिर Deepika Padukone का दिल छू लेने वाला गाना हो. हर किसी ने धूम मचा रखी है और फैन्स की जुबान पर चढ़े हुए हैं.
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?