Top 10 Zombie Web Series: थ्रिल के शौकीनों के लिए अब तक हॉरर मूवीज एक अच्छा ऑप्शन हुआ करती थीं. अब उनके लिए एक और विकल्प आ गया है. ये विकल्प है जॉम्बी मूवीज का. जॉम्बी होते हैं या नहीं ये अलग बहस का विषय हो सकता है. फिलहाल इन पर बेस्ड वेब सीरीज जरूर इस जॉनर की फिल्में पसंद करने वालों की फेवरेट बनी हुई हैं. इन जिंदा लाशों की दुनिया के किस्से वेब सीरीज की दुनिया में खूब सुपरहिट हो रहे हैं. इसलिए हम लाए हैं जॉम्बी पर बेस्ड वेब सीरीज की लंबी लिस्ट. अगर आप भी ऐसी कोई वेब सीरीज की तलाश में हैं तो उससे पहले इस लिस्ट को जरूर देख लीजिए.
द वॉकिंग डेड (The Walking Dead)
जॉम्बीज का ये हॉरर ड्रामा आपको डराएगा भी और चौंकाएगा भी. फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जो एक सुबह उठता है तो खुद को ऐसी दुनिया में पाता है जो जॉम्बीज से भरी पड़ी है. जिंदा लाशों की इस भूतिया भीड़ में वो अपने परिवार को तलाश रहा है. इस दरम्यान वो क्या क्या झेलता है बस इसकी कहानी है वॉकिंग डेड.
जी नेशन (Z Nation)
वॉकिंग डेड देखने के बाद अगर ये वेब सीरीज देखते हैं तो जरूर झटका खा जाएंगे. द वॉकिंग डेड जितनी स्लो फिल्म है जॉम्बीज के एक्शन के साथ ज़ेड नेशन उतनी ही तेजी से भागती है. जिसे आप सांसें थामकर देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस फिल्म में जॉम्बी सिर्फ एक जिंदा डरावनी लाश नहीं हैं बल्कि काफी हद तक इंटेलिजेंट भी बनाए गए हैं. इसलिए ये वेब सीरीज देखना दिलचस्प हो सकता है.
ब्लैक समर (Black Summer)
अगर आप जी नेशन की तरह ही एक तेज रफ्तार जॉम्बी वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो ये आप ही के लिए है. जिसमें जॉम्बीज से भरी दुनिया में एक मां अपनी बेटी को तलाशने निकली है. पर ये काम बहुत आसान नहीं है. जॉम्बी से लड़ कर मां बेटी का मिलन कैसे होता है यही है इस वेब सीरीज की कहानी.
द रिटर्नड (The Returned)
जब कोई अपना बिछड़ कर बहुत दूर चला जाता है. तब दिल में एक ही तमन्ना रहती है कि काश वो वापस आ पाता. द रिटर्नड में यही तमन्ना पूरी हो जाती है. जिसके बाद समझ आता है कि जो मर चुके हैं उनका लौट कर न आना ही बेहतर है. फ्रेंच फिल्म की अमेरिकन रीमेक ये वेब सीरीज आपको दूसरी दुनिया के डरावने सच से वाकिफ करवाएगी.
एश वर्सेज इवल डेड (Ash vs Evil Dead)
कहने को तो ये एक जॉम्बी वेब सीरीज ही है. पर फ्लेवर जरा हट कर है. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जो डराने के बाद गुदगुदाएगी भी और हंस पड़े तो फिर डराने के लिए तैयार नजर आएगी. हॉरर कॉमेडी पंसद करने वालों के लिए ये एक उम्दा ऑप्शन है.
कंटेनमेंट (containment)
अटलांटा शहर पर बेस्ड इस वेब सीरीज में अचानक महामारी फैलती है. हालात वैसे ही खराब रहते हैं उस पर जॉम्बीज भी टूट पड़ते हैं. महामारी की चपेट में आए लोग अचानक जॉम्बी बनने लगते हैं. इस मुश्किल घड़ी से कुछ लोग कैसे बचने में कामयाब होते हैं. उसके लिए ये वेब सीरीज देखना जरूरी है.
किंगडम (kingdom)
ये कोरियन वेब सीरिज अब तक की बेस्ट जॉम्बी वेब सीरीज में से एक मानी जाती है. जो सोलहवीं सदी में आपको ले जाएगी. उस दौर में जॉम्बी से अपने देश और लोगों को कैसे बचाया जाता है. ये देखना बेहद दिलचस्प साबित होगा.
आईजॉम्बी (iZombie)
इस वेब सीरीज के जॉम्बीज को सिर्फ इंसानी दिमाग खाने का शौक है. ये भी एक हॉरर कॉमेडी के जॉनर वाली वेब सीरीज है. ये फिल्म डराकर आपके रोंगटे खड़े कर सकती है तो हंसा हंसा कर लोटपोट करने में भी कामयाब है.
फ्रीकिश (Freakish)
ये कुछ स्कूली छात्रों की कहानी है. जो अपने स्कूल में ही फंस कर रह जाते हैं. एक कैमिकल के रिसने की वजह से उनके शहर और स्कूल के लोगों में इंसानी मांस खाने की इच्छा जाग जाती है. फिल्म के केंद्र में जॉम्बी नहीं है पर लोगों की हरकतें जॉम्बी समान ही हो जाती हैं. उस रिसते हुए कैमिकल को रोकना और कैनिबेल बन चुके साथियों को वापस इंसान बनाने की जद्दोजहद है फ्रीकिश.
बेताल (Betaal)
अभी भारत में जॉम्बी वेब सीरीज का कल्चर जरा कम है. इस थीम पर कुछ ही वक्त पहले रिलीज हुई है वेब सीरीज बेताल. जो ईस्ट इंडिया कंपनी के दौर की एक जॉम्बी सेना और मौजूदा दौर के सिपाहियों के बीच की जंग पर बेस्ड है. इस वेब सीरीज में लोगों की दिलचस्पी साबित करती है कि इंडिया में भी अब जॉम्बी बेस्ड वेब सीरीज पंसद की जाने लगी हैं.