Top 10 Science Fiction Web Series: साइंस फिक्शन के शौकीन हैं तो देखें ये टॉप 10 वेब सीरीज

Top 10 Science Fiction Web Series: दुनिया पर खतरा है, कभी किसी वायरस का तो कभी एलियंस का. कुछ ऐसी ही कहानियां इन दिनों नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 पर देखी जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Top 10 Science Fiction Web Series: जानें 10 सीरीज के बारे में
नई दिल्ली:

Top 10 Science Fiction Web Series: दुनिया पर खतरा है, कभी किसी वायरस का तो कभी एलियंस का. कुछ ऐसी ही कहानियां इन दिनों नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 पर देखी जा सकती हैं. साइंस फिक्शन की ऐसी हैरतअंगेज दुनिया हमारे सामने आती है जिसे देखकर आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. आपको बता रहे हैं टॉप 10 वेब सीरीज़ के बारे में जो आपको एक अलग ही साइंस फिक्शन की दुनिया मे लेकर जाएंगी. खास यह है कि इनमें से ज्यादातर वेब सीरीज़ हिंदी में भी मौजूद हैं. ये हैं टॉप 10 साइंस फिक्शन वेब सीरीज़

वी वार्स (V Wars)
2019 में आई इस वेब सीरीज़ की कहानी दो दोस्तों पर फिल्माई गई है. वेब सीरीज में दिखाया है कि दो दोस्त कहीं जाते हैं और किस तरह वहां बहुत ही खतरनाक वायरस से एक्सपोज हो जाते हैं. वेब सीरीज में वैंपायर और इंसानों के बीच सरवाइवल वॉर दिखाई गई है.

लूक केज (Luke Cage)
2016 में आई इस वेब सीरीज़ को लोगों ने बहुत पसंद किया. इसी कहानी में एक कैदी पर इल्लीगल एक्सपेरिमेंट करते दिखाया गया है. ये एक्सपेरिमेंट फेल होता है तो कैसे उस कैदी को सुपर ह्यूमन स्ट्रेंथ मिलती है और वो पहले से भी ज्यादा ताकतवर बनकर जेल तोड़कर भाग जाता है. इस वेब सीरीज़ में कई ऐसे फ़िक्शन्स देखने को मिलेंगे जो आपकी कल्पना से भी परे हैं.

Advertisement

अंडर द डोम (Under the Dome)
साइंस फिक्शन के शौकीन है तो 2013 में आई वेब सीरीज की कहानी एक टाउन से शुरू होती है. एक अजीब सा गोलाकार शील्ड टाउन को कवर कर लेती है. डोम को तोड़ने की कोशिश और डोम के पीछे का रहस्य इस वेब सीरीज में छुपा हुआ है.

Advertisement

लॉस्ट इन स्पेस (Lost in Space)
ये एक एडवेंचर, ड्रामा, फैमिली और साइंस फिक्शन वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज की कहानी शुरु होती है अर्थ से. स्पेस मिशन में भेजने के लिए कुछ लोगों को चुना जाता है. कहानी में कैसे होती है एलियंस की एंट्री और क्या इंसान वापस पृथ्वी और लौट पाता है. इसे बखूबी इस वेब सीरीज में दिखाया गया है.

Advertisement

कैसल रॉक (Castle rock)
Castle Rock वेब सीरीज़ साल 2018 में आई जो एक 12 साल के लड़के की कहानी है जो अचानक गायब हो जाने के बाद फिर 18 दिन बाद वापस मिल जाता है. 18 दिनों तक बर्फ में जमे रहने के बाद ये लड़का ज़िंदा बच जाता है, फिर जेल में बंद एक आदमी से मुलाकात करने वो वापस लौटता है Castle rock town, जहां उसके साथ शुरू होती हैं मिस्टीरियस घटनाएं.

Advertisement

द मैजिशियन (The Magician)
ये ड्रामा और फेंटेसी वेब सीरीज़ है जो कुछ बच्चों को मैजिकल वर्ल्ड में ले जाती है. इस सीरीज़ में 1 दिन इन बच्चों को पता चलता है कि किस्से और कहानियों में सुना जादू कोई कल्पना नहीं बल्कि हकीकत है. इस वेब सीरीज़ में बताया गया है कि मैजिक की दुनिया कितनी खतरनाक है.

लिमिटलेट (Limitless)
साल 2015 में आई लिमिटलेस वेब सीरीज़ में आपको क्राइम, ड्रामा और साइंस फिक्शन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन मिलेगा. ये स्टोरी एक 28 साल की लड़के की है जो एक ऐसी गोली ले लेता है जिससे उसके अंदर सुपर ह्यूमन इंटेलिजेंस आ जाती है. जिसके बाद वो अपने दिमाग के उस हिस्से को भी इस्तेमाल कर पाता है जो आमतौर पर आम इंसान नहीं कर पाते. फिर वो अपने इंटेलिजेंट से सॉल्व करता है एक मर्डर मिस्ट्री.

अपलोड (Upload)
ये साइंस फिक्शन कॉमेडी और मिस्ट्री वेब सीरीज़ है जो 2020 में आई. ये एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसका एक्सीडेंट हो जाता है उसके बचने की कोई उम्मीद नहीं होती,और फिर उसके दोस्त मिलकर कॉनशियसनेस को अपलोड कर देते हैं वर्चुअल वर्ल्ड पर जहां वो मरने के बाद लाइफ आफ्टर डेथ को जी सकता है.

आउटलैंडर (Outlander)
ये एक साइंस फिक्शन और फैंटेसी वेब सीरीज़ है एक नर्स की कहानी है. इस वेब सीरीज़ में एक अजीब सी घटना का शिकार होती है ये नर्स और चली जाती है 202 साल पीछे.

लव डेथ ऐंड रोबेट्स (Love Death and Robots)
साल 2019 में आई इस वेब सीरीज़ में साइंस फिक्शन भी है और एनिमेशन थी. ये वेब सीरीज़ 18 एपिसोड में बनाई गई है जिसमें 18 अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेंगी.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया