Mission Impossible 8 Trailer: आखिरी मिशन पर निकले टॉम क्रूज, मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग के ट्रेलर ने फैंस को किया इमोशनल

कल मिशन इम्पॉसिबल फ्रैन्चाइज की आखिरी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. क्या कुछ बयान कर रहा है यह ट्रेलर आइए जानते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mission Impossible 8 Trailer: आखिरी मिशन पर निकले टॉम क्रूज
नई दिल्ली:

मिशन इम्पॉसिबल हॉलिवुड की सबसे पॉपुलर फिल्म फ्रैन्चाइज में से एक है. इस सुपर फेमस फ्रैन्चाइज की छोटी से छोटी झलक के लिए फैंस बेचैन रहते हैं. मिशन इम्पॉसिबल के फैंस सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे विश्व में इस फ्रैन्चाइज के चाहने वाले मौजूद है. हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल फ्रैन्चाइज एक बड़ा माइल्स्टोन मानी जाती है. मिशन इम्पॉसिबल के सभी पार्ट्स में एक्शन का भरपूर डोज दिया जाता रहा है और इसमें पर्फॉर्म किए गए स्टंट्स की सरहाना पूरी दुनिया के फिल्ममेकर्स करते हैं. कल मिशन इम्पॉसिबल फ्रैन्चाइज की आखिरी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. क्या कुछ बयान कर रहा है यह ट्रेलर आइए जानते हैं. 

टॉम क्रूज के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बहुत बड़ा हिस्सा है मिशन इम्पॉसिबल फ्रैन्चाइज़. 29 साल पुरानी इस फ्रैन्चाइज के बाद टॉम क्रूज को पूरी दुनिया ने एक ग्लोबल मेगास्टार की तरह पहचानना शुरू किया. मिशन इम्पॉसिबल में इथन हन्ट के किरदार से मशहूर टॉम क्रूज अपने सभी स्टंट्स खुद पर्फॉर्म करते हैं, जिससे इस फ्रैन्चाइज़ की पॉपयुलैरिटी को बढ़ावा मिलता है. 

Advertisement

कल इस फ्रैन्चाइज की आठवी इन्स्टॉल्मेन्ट का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें टॉम क्रूज धुआंधार एक्शन करते हुए नज़र आ रहे है. इस फिल्म का एक्शन एकदम नया और ‘इथन हन्ट' की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. इस फ्रैन्चाइज के फैंस के लिए यह इमोशनल लम्हा है, क्योंकि 8 पार्ट्स के बाद इस फ्रैन्चाइज का अंत होने जा रहा है. फैंस को 23 मई 2025 को फेयरवेल मिलेगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: चीन को देना क्यों देना पड़ रहा 245% टैरिफ, व्हाइट हाउस के फैक्ट शीट में खुलासा