'टॉम एंड जेरी' है पसंद तो अक्षय कुमार की ये बात कर सकती है हैरान, बोले- यह कॉमेडी नहीं है बल्कि...

का एक बयान काफी चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने फेमस कार्टून 'टॉम एंड जेरी' को लेकर बेहद चौंकाने वाली बात बोली है. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मिस्टर खिलाड़ी ने कहा कि ये कार्टून कॉमेडी नहीं, बल्कि हिंसक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने बताया टॉम एंड जेरी में कॉमेडी नहीं वॉयलेंस है
नई दिल्ली:

Akshay Kumar On Tom and Jerry : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म 'खेल खेल में' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके अलावा फरदीन खान, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क और प्रज्ञा जायसवाल जैसे स्टार्स हैं. फिल्म का ट्रेलर पर फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. 15 अगस्त को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच अक्षय कुमार का एक बयान काफी चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने फेमस कार्टून 'टॉम एंड जेरी' को लेकर बेहद चौंकाने वाली बात बोली है. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में मिस्टर खिलाड़ी ने कहा कि ये कार्टून कॉमेडी नहीं, बल्कि हिंसक है. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि अपने कई एक्शन सीन के लिए वो इसी कार्टून से इंस्पायर होते हैं. 

'टॉम एंड जेरी' को लेकर अक्षय कुमार ने क्या कहा

हाल ही में फिल्म 'खेल खेल में' की टीम ने पिंकविला के साथ बातचीत की. इस दौरान फरदीन खान ने फेमस कार्टून 'टॉम एंड जेरी' को अपना फेवरेट बताया. हालांकि, उनकी बात बीच में काटते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि 'टॉम एंड जेरी कॉमेडी नहीं है बल्कि एक्शन है. ये हिंसा है'. मैं अपनी फिल्मों के एक्शन सीन के लिए इसी कार्टून से इंस्पायर होता हूं.'

ये भी पढ़ें- जब कैटरीना कैफ के आगे नहीं टिक पाई थी कोई भी एक्ट्रेस, बैक टू बैक दी थीं 6 ब्लॉकबस्टर, तीन में उनके हीरो थे अक्षय कुमार

'टॉम एंड जेरी' से आते हैं अक्षय कुमार के एक्शन सीन्स

अक्षय कुमार ने आगे कहा, 'मैंने अब तक जितने भी एक्शन सीन किए हैं, उनमें से कई तो टॉम एंड जेरी से ही इंस्पायर्ड हैं. मेरा पॉपुलर हेलीकॉप्टर वाला सीन, टॉम एंड जेरी से ही लिया है'. इस दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि वह नेशनल जियोग्राफिक से इंस्पायर होते हैं. उन्होंने कहा, 'एक और चीज से जिससे मैं इंस्पायर रहा हूं. उसका नाम नेशनल जियोग्राफिक है, जहां बेहतरीन एक्शन देखने को मिल जाता है. टॉम एंड जेरी काफी इनक्रेडिबल है. उसमें जिस तरह के एक्शन है, उन्हें फिल्मों में इस्तेमाल किया जा सकता है.' 

15 अगस्त को रिलीज होने वाली है फिल्म 

15 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' के साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' भी रिलीज होगी. दोनों का बॉक्सऑफिस पर मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों की फिल्मों की टीम प्रमोशन में जुटी है. अलग-अलग इंटरव्यू भी दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Double ISMART Hindi Trailer: राम पोथिनेनी की डबल आईस्मार्ट का आया ट्रेलर, विलेन बनकर संजय दत्त ले गए लाइमलाइट, फैंस बोले- 15  अगस्त को..

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: Pilot Sumit Kapoor के दोस्तों का खुलासा सुन आप भी हिल जाएंगे! #delhi
Topics mentioned in this article