संजय दत्त से टकराने के लिए साउथ सुपरस्टार ने झोंक दी जी-जान, बना लिए सिक्स पैक ऐब्स

Double iSmart: साउथ का यह सुपरस्टार अपनी अगली फिल्म में संजय दत्त से टकराने जा रहा है. इसकी खूब तैयारी भी कर रहा है और अब तो इसने सिक्स पैक ऐब्स भी बना डाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Double iSmart: संजय दत्त से टकराएगा साउथ का सुपरस्टार
नई दिल्ली:

हीरो राम पोथिनेनी उस्ताद मोड में वापस आ गए हैं. एक्टर ने पुरी जगन्नाध के साथ अपनी पैन इंडिया फिल्म 'डबल आईस्मार्ट (Double iSmart)' की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. शूटिंग फिलहाल मुंबई में चल रही है. राम पोथिनेनी ने अपनी पिछली फिल्म स्कंदा के लिए वजन बढ़ाया था और 'डबल आईस्मार्ट' के लिए अपने बढ़े हुए वजन को कम कर रहे हैं. इसी के चलते हैं वह खूब जिम कर रहे हैं और अब तो वह भी सिक्स पैक ऐब्स वाले सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वैसे भी राम पोथिनेनी को उनकी एक्शन फिल्मों और धांसू अंदाज के लिए पहचाना जाता है. 

राम पोथिनेनी ने फिल्म के लिए सिक्स पैक एब्स बनाए और उन्होंने उसकी फोटो भी शेयर की है. राम के इस मेकओवर का क्रेडिट पुरी जगन्नाध को भी जाता है. डबल आईस्मार्ट राम और पुरी के डेडली कॉम्बिनेशन में ब्लॉकबस्टर आईस्मार्ट शंकर की अगली कड़ी है, पुरी कनेक्ट्स के बैनर तले पुरी जगन्नाध और चार्मी कौर इसका निर्माण कर रहे हैं. यह फिल्म मास और एक्शन मूवी प्रेमियों को एक नया अनुभव देगी.

डबल आईस्मार्ट को काफी बड़े बजट पर शूट किया जा रहा है और टेक्नोलॉजी का भी खूब इस्तेमाल देखने को मिलेगा. डबल आईस्मार्ट 8 मार्च, 2024 को महा शिवरात्रि के मौके पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में राम पोथिनेनी के अलावा संजय दत्त भी लीड रोल में हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया